Site icon NamanBharat

पिता विनोद दुआ को खोने के बाद बेटी मल्लिका का छलका दर्द, बोली- ‘स्वर्ग ही है भाग्यशाली…’

बता दे शनिवार को भारत के जाने-माने पत्रकार विनोद दुआ ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है. पत्रकार होने के साथ-साथ विनोद अभिनेत्री मल्लिका दुआ के पिता भी थे. पिता के निधन के बाद एक्ट्रेस बुरी तरह से टूट गई है. बता दे विनोद दुआ की उम्र 67 वर्ष थी और उन्होंने एक लंबी बीमारी के चलते दिल्ली के अपोलो अस्पताल में अपनी जिंदगी की आखिरी सांसे ली. बताया जा रहा है कि 7 दिसंबर को अपोलो अस्पताल में करीब दोपहर के 4:30 बजे वह इस दुनिया को अलविदा कह कर हमेशा के लिए चले गए.

दरअसल अभिनेत्री मल्लिका दुआ ने पहले अपनी मां को खो दिया था और अब पिता को खोने के बाद अभिनेत्री बुरी तरह से खुद को टूटा हुआ महसूस कर रही हैं. अपने दर्द को शेयर करने के लिए उन्होंने अपने पिता के लिए अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर करते हुए एक भावुक पोस्ट भी लिखी. जिसमें अभिनेत्री ने लिखा- ‘मेरे पिता जैसा दूसरा कोई नहीं हो सकता. मेरे पिता मेरे पहले और सबसे अच्छे दोस्त से और बहुत ही कम लोगों को इतना लंबा जीवन जीने का सौभाग्य प्राप्त होता है. जितना आपने किया लेकिन मेरे लिए आपकी यह उम्र काफी कम थी. लेकिन आपने अपनी उम्र की इस अवधि में डटकर चुनौतियों और बुरे समय का सामना किया. आप आपके बच्चों के हमेशा दिल में रहेंगे.’

आगे पत्रकार की बेटी कहती हैं, ‘आप वह एक शेर दिल इंसान हैं जो अपनी आखिरी सांस तक दहाड़ मारते रहे. आपको कभी किसी बात का डर नहीं था और ना ही आप अपने इस दुनिया से चले जाने की बात पर घबराए. आप मेरे लिए दुनिया के सबसे अच्छे पिता है आपका धन्यवाद. लेकिन मुझे इस बात पर भी यकीन है कि आप और माँ जहां भी होंगे वहां रोटी कबाब खा रहे होंगे. और इस बारे में बात कर रहे होंगे की मलिका इतना क्यों लड़ती है वह सब कैसे मैनेज करेगी.’

अभिनेत्री ने आगे लिखा, ‘नबी करीम  में पैदा हुआ एक साधारण लड़का जिसने अपने अंतिम सांस तक पराक्रम से भरा हुआ जीवन जिया. पद्माश्री अवार्ड अपने नाम करके पद्मश्री विनोद दुआ बना. आपने भारतीय पत्रकारिता में इतिहास रचा और पत्रकारिता को एक ऐसा ऐतिहासिक निर्णय दिया कि किसी भी पत्रकार पर अचानक से देशद्रोह का मुकदमा नहीं चलाया जाएगा क्योंकि विनोद दुआ ने उनके लिए लड़ाई लड़ी है और ऐसा ही उन्होंने हमेशा किया है. स्वर्ग काफी भाग्यशाली है क्योंकि वहां पर मेरा पूरा जीवन है. हम कभी भी भय और शोक में नहीं रहेंगे हम घरों के साथ अपनी जिंदगी व्यतीत करेंगे क्योंकि हमारे माता-पिता साधारण नहीं थे. मैं किसी भी चीज के साथ अपने भाग्य का सौदा कभी नहीं करूंगी.’

बता दे पत्रकार विनोद दुआ कोविड-19 संक्रमित होने के कारण लंबे समय से अस्पताल में दाखिल थे. बता दे विनोद दुआ और उनकी पत्नी दोनों ही करोना की दूसरी लहर में संक्रमित हो गए थे. जहां पत्रकार की पत्नी पद्मावती ने इस बीमारी के चलते जून में अपनी जान गवाई थी वहीं अब पत्रकार ने भी इसी बीमारी के चलते दिल्ली के अस्पताल में अपने जीवन की अंतिम सांसे ली और 4 दिसंबर को ही दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया.

 

Exit mobile version