Site icon NamanBharat

जब कई बार ऑडिशन्स देती थी मल्लिका शेरावत और हो जाती थी रिजेक्ट, ऐसे होती थी नेपोटिज्म का शिकार

बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में हर किसी के लिए पहचान बनाना आसान बात नही है। फिल्म इंडस्ट्री में पहचान बनाने के लिए बड़े संघर्ष से गुजरना पड़ता है। ऐसा ही संघर्ष अभिनेत्री मल्लिका शेरावत को भी करना पड़ा। मल्लिका शेरावत अपने बोल्ड अंदाज और निजी जिंदगी को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। हाल ही में रजत कपूर के निर्देशन में बनी फिल्म RK/RKAY में नज़र आईं मल्लिका इंडस्ट्री को कई हिट फिल्में भी दे चुकी हैं।

मल्लिका द्वारा निभाए गए किरदारों को अक्सर लोगों का प्यार मिला है। 14 मई को रिलीज हुई फिल्म RK/RKAY में मल्लिका ने अपने कड़े संघर्ष को लेकर खुलासा किया है। इस बात से तो आप वाकिफ ही होंगे कि इंडस्ट्री में काम पाना आसान नहीं है। इस संघर्ष की लड़ाई में कई सितारों को नेपोटिज्म तक का भी सामना करना पड़ता है।

मल्लिका को पहले देना पड़ता है ऑडिशन

वहीं नेपोटिज्म पर मल्लिका शेरावत ने अपनी बात खुलकर सबके सामने रखी है। मल्लिका ने एक खास इंटरव्यू के दौरान बताया है कि उन्हें हर फिल्म में रोल पाने के लिए ऑडिशन देना पड़ता है, उसके बाद भी सोच-विचार करके ही उन्हें काम दिया जाता है। आपको जानकर हैरानी होगी कि बिना ऑडिशन के मल्लिका किसी भी फिल्म का हिस्सा नहीं बनीं। उन्होंने आगे बताते हुए कहा यहां तक कि मुझे हाल ही में रिलीज हुई फिल्म Rk/RKay के लिए भी स्क्रीन-टेस्ट देना पड़ा था।’ इस फिल्म में गुलाबो के किरदार के लिए मल्लिका को ऑडिशन देना पड़ा था।


आपको जानकर हैरानी होगी कि जैकी चेन ने भी कई एक्ट्रेस का ऑडिशन लेने के बाद मल्लिका को अपनी फिल्म में कास्ट किया था।

स्टार किड्स को लेकर कही ये बात

मल्लिका शेरावत ने आगे बताते हुए कहा कि ये प्रक्रिया हमेशा से ही है लेकिन मुझे नहीं पता कि स्टार किड्स के लिए भी ऐसा है या नहीं। लेकिन जब रजत कपूर ने मुझे फिल्म RK/RKAY के लिए अप्रोच किया तो मेरा पूरा लुक टेस्ट और स्क्रीन टेस्ट हुआ था।’ उन्होंने मुझे पहले ही कह दिया था कि अगर वह प्रभावित नहीं हुए तो मुझे यह रोल नहीं मिलेगा। वह बहुत फ्रेंक हैं इसलिए उन्होंने साफ तौर पर मुझसे यह बात कह दी थी। बता दें कि मल्लिका शेरावत के अलावा फिल्म इंडस्ट्री में ऐसे कई स्टार्स हुए हैं जिन्हें नेपोटिज्म का सामना करना पड़ा है।

लेकिन बात अगर मल्लिका शेरावत की करें तो इसमें बिना फिल्मी बैकग्राउंड के सिनेमा जगत में शानदार मुकाम हासिल करने में सफल रही हैं। साल 2003 में फिल्म ‘ख्वाहिश’ से बतौर एक्ट्रेस डेब्यू कर मल्लिका शेरावत ने तहलका मचा दिया था। इसके बाद मल्लिका शेरावत की किस्मत ऐसे बदली कि फिर उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। खास बात तो यह है कि मल्लिका ने बॉलीवुड के साथ-साथ हॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में भी अपनी अलग पहचान बनाई है। बता दें कि मल्लिका जैकी चैन के साथ फिल्म द मिथ में काम कर चुकी हैं।

बॉलीवुड से जुड़ी अपडेट्स जानने के लिए नमनभारत के साथ जुड़े रहें।

Exit mobile version