अब बनेगा ममता कुलकर्णी का बायोपिक, दिखेगा उनका बॉलीवुड एक्ट्रेस से योगिनी तक का सफ़र
बॉलीवुड में फिल्में बनना आम बात है. लेकिन जब बात बायोपिक की आती है तो दर्शक उसे देखने के लिए काफी उत्साहित रहते हैं. कुछ समय पहले ही महेंद्र सिंह धोनी और संजय दत्त पर आधारित फिल्में रिलीज़ की गईं थी जोकि बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा गई थीं. वहीँ इस बार बॉलीवुड की बोल्ड एक्ट्रेस रह चुकी ममता कुलकर्णी पर फिल्म बनने जा रही है. इस फिल्म को निर्देशक निखिल द्रिवेदी बनाने जा रहे हैं. इसके लिए उन्होंने बिलाल सिद्दीकी की किताब ‘द स्टारडस्ट अफेयर’ के राइट्स भी खरीद लिए हैं.
बता दें कि एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी का जन्म 20 अप्रैल 1972 को सपनों की नगरी मुंबई में हुआ था. इसके बाद साल 1992 में उन्होंने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत ‘तिरंगा’ फिल्म से की थी. हालाँकि इस फिल्म में उनका किरदार छोटा सा था लेकिन पहले ही रोल में वह बखूबी फिट बैठी थीं. इसके एक साल बाद यानि 1993 में ‘आशिक आवारा’ फिल्म में उन्हें काम करने का मौका मिला. यह फिल्म उनके जीवन की पहली हिट फिल्म साबित हुई. इसी साल ममता कुलकर्णी ने ‘स्टारडस्ट मैगजीन’ के लिए एक फोतोशोत्त करवाया था. यह टॉपलेस फोटोशूट था जिसके कारण वह रातोंरात सुर्ख़ियों में बन गईं. उनकी लोकप्रियता में इतना इजाफा हुआ कि उन्हें बड़ी-बड़ी फिल्मों के ऑफर आने लगे.
विक्की गोस्वामी से शादी
ममता कुलकर्णी को उनकी असली पहचान फिल्म ‘करण अर्जुन’ ने दी. इसके बाद ‘सबसे बड़ा खिलाडी’ भी उनके लिए लकी साबित हुई. लगातार हिट फिल्में देने के बाद वह पर्दे से गायब होने लगी. बता दें कि ममता का नाम अंडरवर्ल्ड के छोटा डॉन राजन से नाम जोड़ा गया था. परंतु वह विक्की गोस्वामी के साथ रिश्ते को लेकर काफी चर्चित रहीं. दोनों दुबई में मिले थे. लेकिन ड्रग्स डीलिंग मामले में विक्की को दुबई में 25 साल की सज़ा सुना दी गई. इस सज़ा से बचने के लिए उसे इसल धर्म कबूल करने को कहा गया. मुस्लिम बनते ही उसकी सज़ा कम कर दी गई. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दोनों ने दुबई की एक जेल में शादी की थी और वहां से रिहाई के बाद दोनों केन्या शिफ्ट हो गए थे.
सालों से कर रही तप
ममता कुलकर्णी का नाम हमेशा ड्रग डीलिंग से जुड़ता आया है. साल 2016 में उन्हें मुंबई के पास इलाके में 2000 करोड़ रूपये की ड्रग्स के साथ पकड़ा गया था. इस मामले में भी उनके बॉयफ्रेंड व पति विक्की गोस्वामी का नाम सामने आया था. ठाणे पुलिस ने आशंका जताई थी कि ममता इस इंटरनेशनल ड्रग रैकेट का चेहरा हो सकती हैं. परन्तु ममता ने एक इंटरव्यू के दौरान इन सब आरोपों को खारिज कर दिया. इस इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि अब वह बॉलीवुड एक्ट्रेस नही रहीं बल्कि कईं सालों से तप करके योगिनी बन चुकी हैं.
किताब लिखने का शौंक
ममता को किताब लिखने का भी शौंक था. उन्होंने ‘ऑटोबियोग्राफी ऑफ़ ए योगिनी’ नामक किताब लिखी थी. इस किताब में उन्होंने लिखा था कि वह फिल्मों के लिए नहीं बल्कि आध्यात्मिक जीवन व्यतीत करने के लिए बनी हैं. इस किताब में उन्होंने यह भी खुलासा किया कि विक्की के साथ उनकी कभी शादी नहीं हुई बल्कि दोनों अच्छे दोस्त हैं. किताब के अंत में ममता ने कहा कि, “जो व्यक्ति भगवान का बाँदा है, वह कभी इंसान का गुलाम नहीं हो सकता. इसलिए भगवान ने चाहा तो मैं जल्दी ही अपने देश वापिस लौटूंगी”.