जोक्स : एक आदमी पार्टी में बहुत देर से खाना खा रहा था .. किसी ने पूछा कितना खाओगे तब वो बोला – मैं भी खाते खाते

पत्नी ने एक बोर्ड देखा
बनारसी साड़ी 10/-
नायलॉन 8/-
कॉटन 5/-
पत्नी खुश होकर अपने पति से- मुझे 500 रुपए दो, मैं 50 साड़ी खरीदूंगी.
पति- अरी ओ रमेश की मां, प्रेस करने वाले की दुकान है वो.

आपको जब लगे की आपकी माँ
आपसे,बहुत प्यार करती हैं….
तेल से चिपचिप करता हाथ… उनके सामने ही
परदे में पोंछ के देखिएगा…!!!

 

रॉबिन की गाड़ी कीचड मे फँस गई…
विक्की: – क्या हुआ रॉबिन…??
रॉबिन: – गाड़ी फँस गई यार अब इंतजार कर रहा हूँ…!!!
विक्की: – किसका…???
रॉबिन: – निरमा वाली तीन औरतों का…

 

मंटू- मैं 18 साल का हूं और तुम?
लड़की- मैं भी 18 साल की हूं…
मंटू- फिर चलो ना, इसमें शर्माना क्या..देरी किस बात की
लड़की- कहां?
मंटू- अरे।
वोट देने और कहां।

 

शादीशुदा इंसान रोजाना अपना
राशिफल नहीं देखता,
वह पत्नी की राशि और मूड देखकर ही समझ जाता हैं
कि आज उनका दिन कैसा गुजरेगा.

 

पप्पू- मेरी बीवी इतना मज़ाकिया कि क्या बताऊं।
गप्पू- कैसे ?
पप्पू- कल मैंने उसकी आंखों पर हाथ रख कर पूछा
मैं कौन? तो वो बोली “दूध वाला”

 

रामू-गप्पू पता है अपने लिए सच्चा सांता क्लॉस कौन है?
कन्हैया-नहीं
रामू-जो दोस्त प्यार से खाना खाने के बाद रेस्टोरेंट का बिल
भर दे वो ही अपने लिए तो सांता क्लॉज है

 

Offline रहता हूं तो सिर्फ दाल, रोटी, नौकरी एवं
परिवार की ही चिंता रहती है
Online होते ही..धर्म, समाज, राजनीती, देश, विश्व
और पूरे ब्रह्माण्ड की चिंताए
होने लगती है
आम भारतीय नागरिक

 

लडका : मैं उस लडकी से शादी करुंगा,
जो मेहनती हो,सादगी से रहती हो,
घर को संवारकर रखती हो,
आज्ञाकारी हो।
प्रेमिका: मेरे घर आ जाना,
ये सारे गुण मेरी नौकरानी में है

 

एक लड़का एक सुंदर लड़की को बड़ी देर से घूर रहा था..
लड़की (गुस्से में): क्या देख रहे हो?
लड़का (हड़बड़ी में): देख रहा हूँ कि अगर तुम मेरी अम्मा होती तो मैं भी सुन्दर होता..!

भिखारी – ऐ भाई एक रुपया देदे, तिन दिन से भूखा हूँ।
राहगीर – तिन दिन से भूखा है तो एक रुपए का क्या करेगा..?
भिखारी – वजन तोलूंगा कितना घटा है..!!

टीचर:- एक तरफ पैसा, दुसरी तरफ दिमाग, क्या चुनोगे ?
विद्यार्थीः पैसा.
टीचर:- गलत, मै दिमाग चुनती
विद्यार्थीः- आप सही कह रही हो मैडम,
जिसके पास जिस चीज की कमी होती है वो वही चुनता है
दे थप्पड़ दे थप्पड़…

पार्टी में सुन्दर लड़की से हंस हंस कर बातें कर रहे पति के पास पत्नी आई और बोली…..
चलिए, घर चल कर मैं आपकी चोट पर मरहम लगा दूंगी.
पति : पर मुझे चोट कहां लगी है?
पत्नी: अभी हम घर भी कहां पहुंचे हैं?

सेल्समैन- मैडम, मेरे पास एक ऐसी किताब है,
जिसमें पतियों के देर रात तक घर से बाहर रहने के 100 बहाने बताए गए हैं,
क्या आप इस किताब को खरीदना चाहेंगी…?
महिला- मैं इस किताब को खरीदूं ऐसा आपको क्यों लगता है…?
सेल्समैन- मैडम, क्योंकि इस किताब की एक प्रति
आज सुबह ही मैंने आपके पति को बेची है…!

पति (पत्नी से)- ये कैसी फोटो खींची है तुमने, पीछे कुत्ता आ गया…?

मुझे फेसबुक पर डालनी थी…

पत्नी- (चाय की चुस्की लेते हुए) – हां तो उसमें क्या हो गया,

लिख दो कि मैं आगे वाला हूं…