एक आदमी ने फ्लिपकार्ट से मंगवाए थे ईयरफोन, बॉक्स में निकली ऐसी चीज़ की उड़ गए उसके होश
आजकल के इस फैशन के दौर में ज़मान इतना मॉडर्न हो गया है की लोगो के विचार के साथ साथ इनकी सोच भी काफी बदल गयी है और आजकल के समय में सभी लोग अपना ज़्यादातर काम मोबाइल से करने लगे हैं| फिर चाहे वो कोई भी काम हो आजकल तो हर काम ऑनलाइन हो गया है इससे लोगो का समय भी बचता है और लोगो को काफी सुविधा भी होती है| जब से हमारी लाइफ में ये स्मार्टफोने आया है इसने तो पूरी तरह से हमारी ज़िन्दगी ही बदलकर रेख दी है और आजकल हर किसी के पास कुछ हो न हो लेकिन स्मार्टफ़ोन तो जरूर दीखता है| ये आजकल के लोगो की एक बड़ी पसंद बन चुका है|
दोस्तों आज हम जिसके बारे में बात करने जा रहे हैं उसके बारे में तो आप सब वाकिफ होंगे जी हाँ ऑनलाइन शॉपिंग जो की आजकल के युवाओ का क्रेज हो गया है आजकल हर कोई बड़े ही शौख से ऑनलाइन शौपिंग करता है और इससे हमें अपने मनपसंद की चीज़ बिना कही गये हमारे घर पर आ जाती है| फिर चाहे वो घर की महिलाएं हो या पुरुष सभी घर बैठे ही अपने फोने से अपनी शौपिंग कर लेते हैं| और सबसे अच्छी बात तो ये है की इसमें कोई भी चीज़ हो इनकी कई वैरायटी देखन को मिल जाती है और इतना तो हमे मर्केट जाकर भी नही देखने को मिलता| दोस्तों आपने वेबसाइट फ्लिपकार्ट के बारे में तो जरूर सुना होगा आज हम आपको इसी के बारे में कुछ बताने वाले हैं|
दरअसल फ्लिप्कार्ट पर एक बार फिर कुछ ऐसा हुआ जिससे ऑन लाइन शॉपिंग करने वाले काफी सहम गए हैं। आपको बता दे की कोलकाता में एक युवक ने फ्लिपकार्ट से अपने लिए एक ईयरफोन ऑर्डर इया था लेकिन जब आर्डर घर चपर आया और जो बॉक्स उसके घर पर डिलीवरी किया गया उसे जब उसने खोला तो उसके अंदर उसे एक तेल की शीशी मिली। ये देखकर उस युवक के तो होश ही उड़ गये| इसके बाद युवक को दूसरा झटका तब लगा जब उसने उस बॉक्स पर लिखे हेल्प लाइन नंबर पर कॉल किया तो उसको एक ‘वेलकम टू बीजेपी’ का मैसेज मिला। युवक ने जब दोबारा नंबर मिलाया तो फिर से उसे वही मेसेज आया। इसके बाद उसने अपने दोस्तों के साथ नंबर शेयर किया और उनको भी ऐसा ही मेसेज मिला।
इसके बाद उसे यह अहसास हुआ कि 1800 266 1001 बीजेपी का नंबर है। इसके बाद उन्होंने फ्लिपकार्ट का सही नंबर इंटरनेट पर ढ़ूंढा और फिर अपनी शिकायत दर्ज करवाई। और जब इस नंबर के बारे में जब फ्लिप्कार्ट से पुचा गया तो फ्लिपकार्ट ने अपनी सफाई में कहा है कि हमने यह नंबर तीन साल पहले ही छोड़ दिया था लेकिन कंपनी पैकिंग के लिए जिस मटेरियल का इस्तेमाल कर रही है उस पर यह नंबर अभी भी पड़े हैं| फ्लिपकार्ट के मुताबिक, हो सकता है की टेलिकॉम ऑपरेटर ने इस नंबर को दोबारा अलॉट कर दिया हो। तो आप भी ज़रा सावधान रहे और सोच समझ कर ही शौपिंग करें|