Site icon NamanBharat

परिवार के खिलाफ जाकर मंदिरा बेदी ने 22 साल पहले राज कौशल के साथ रचाई थी शादी ,देखें इस कपल की खुबसूरत वेडिंग एल्बम

टीवी जगत की जानी मानी अदाकारा मंदिरा बेदी पर दुखों का पहाड़ टूट गया है |उनके पति व फिल्म निर्देशक राज कौशल बीते 30 जून को दिल का दौरा पड़ने की वजह से अचानक ही इस दुनिया को अलविदा कह गये थे और वही राज कौशल के यूँ अचानक ही दुनिया छोड़ कर चले जाने से पूरी फिल्म इंडस्ट्री को बड़ा झटका लगा है और चारो तरफ शोक की लहर दौड़ गयी है |वही मंदिरा बेदी तो राज की गुजर जाने के बाद पूरी तरह से टूट कर बिखर गयी है और वो काफी समय से शोक में डूबी हुई है और ऐसे में मंदिरा को संभालना इस वक्त उनके परिवार के लिए एक बड़ी चुनौती साबित हो रही है |

वही राज कौशल के गुजर जाने के बाद इंडस्ट्री की एक बेहद ही खुबसूरत जोड़ी एक दूजे से हमेशा के लिए जुदा हो गये और अब पति के गुजर जाने के बाद मंदिरा को उनकी यादों के सहारे ही अपनी पूरी जिंदगी बितानी होगी |बता दे राज कौशल के गुजर जाने के बाद उनसे जुड़ी कई तस्वीरे सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है और इसी बीच राज और मंदिरा की शादी की तस्वीरे भी सोशल मीडिया पर छाई हुई है जो की खूब वायरल हो रही है |

बात करें इस कपल की लव स्टोरी की तो राज कौशल और मंदिरा बेदी पहली बार एक दुसरे से साल 1996 में मुकुल आनंद के घर पर मिले थे जहाँ मंदिरा ऑडिशन देने पहुंची थी तो वही राज उस समय मुकुल आनंद के यहाँ असिस्टेंट के रूप में काम किया करते थे और वही पर राज ने मंदिरा को पहली बार देखा था और उन्हें मंदिरा से  पहली नजर वाला प्यार हो गया और उन्होंने ये फैसला किया की वो मंदिरा को ही अपनी जीवनसंगिनी बनायेंगे और यही से दोनों के प्यार की शुरुआत हुई थी |

वही राज कौशल और मंदिरा ने जब शादी करने का फैसला किया तब राज के घर वाले तो इस रिश्ते के लिए मान गये पर वही मंदिरा के घर वाले इस रिश्ते के खिलाफ थे पर राज कौशल और मंदिरा के प्यार के आगे किसी की के न चली और मंदिरा ने अपने परिवार के खिलाफ जाकर वेलेंटाइन्स डे यानी 14 फरवरी 1999 को राज कौशल के साथ शादी के बंधन में बंध गयी और शादी के कुछ समय के बाद क्त मंदिरा के पेरेंट्स उनसे नाराज थे हालांकि, कुछ वक्त बाद वो राज को अपने दामाद के रूप में स्वीकार कर लिए थे |

शादी से पहले राज एक अभिनेता  के तौर पर काम करते थे पर शादी के बाद वो एक सफल फिल्म निर्देशक बन गये और राज ने अपने करियर में , ‘प्यार में कभी कभी’, ‘शादी का लड्डू’ और ‘एंथनी कौन है’  जैसी कुछ फिल्मो का निर्देशन किया था |वही शादी के बाद 12 साल तक मंदिरा और राज के घर बच्चे की किलकारी नहीं गूंजी और फिर साल 2011 में इस कपल के घर खुशियों से दस्तक दी |

और मंदिरा ने एक बेटे को जन्म दिया  और अपने बेटे का नाम इस कपल ने वीर रखा है और वही साल 2020 में इस कपल ने एक बच्ची को गोद भी लिया था और बेटी तारा के आ जाने के बाद राज कौशल और मंदिरा का परिवार पूरा हो गया था पर राज के गुजर जाने के बाद ये हँसता खेलता परिवार फिर से बिखर गया है और राज अपने पीछे अपनी पत्नी मंदिरा और दो बच्चे छोड़ गये है |

Exit mobile version