पति को खोने के बाद बदल गई मंदिरा बेदी की जिंदगी! बोलीं- अब या तो डूब जाएं या फिर…
मंदिरा बेदी बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक हैं। मंदिरा बेदी उन अभिनेत्रियों में शुमार हैं जिन्होंने टीवी की दुनिया से लेकर क्रिकेट सीरीज होस्ट करने तक हर रोल को बड़ी ही खूबसूरती से निभाया। अपने अब तक के सफर में मंदिरा बेदी ने ना सिर्फ अपनी अलग पहचान बनाई बल्कि अपनी फिटनेस और बेबाक बयानों से बिंदास एक्ट्रेस के रूप में भी जानी जाने लगीं। मंदिरा बेदी अपनी काबिलियत के दम पर बॉलीवुड से लेकर क्रिकेट तक अपनी एक अलग पहचान बनाने में सफल हुई हैं।
भले ही वह कुछ समय तक इंडस्ट्री से दूर रही हों परंतु मंदिरा बेदी ने साल 2023 की दमदार शुरुआत की है। आपको बता दें कि मंदिरा बेदी काफी लंबे समय के बाद क्रिकेट के रियलिटी शो से वापसी कर रही हैं। वह बहुत ही जल्द रियलिटी शो “क्रिकेट का टिकट” होस्ट करने जा रही हैं। मंदिरा बेदी ने एक इंटरव्यू में अपने नए प्रोजेक्ट्स के साथ-साथ पति के निधन के बाद की अपनी जिंदगी के बारे में भी बताया है।
मंदिरा बेदी ने एक इंटरव्यू में कही ये बात
दरअसल, मंदिरा बेदी ने हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू के दौरान यह कहा कि “मेरे लिए 2023 बहुत आशाजनक है। मैं नए साल की शुरुआत ‘क्रिकेट का टिकट’ के साथ कर रही हूं। उसके बाद और भी कई प्रोजेक्ट्स हैं। मैं कुछ स्क्रिप्ट्स भी पढ़ रही हूं, अभी सिर्फ पढ़ रही हूं और मुझे फिक्शन के मामले में हां कहने की उम्मीद है। मुझे नई शुरुआत पसंद है। इस साल मैं नई शुरुआत करने जा रही हूं।” मंदिरा बेदी ने एक नए रियलिटी शो के साथ इस साल की शुरुआत करने के बारे में भी बात की।
मंदिरा बेदी ने कहा कि “ये रियलिटी शो पुरुषों और महिलाओं दोनों के बारे में है। ये अलग तरह का शो है, ऐसा शो पहले कभी नहीं बनाया गया है। ये मेरे द्वारा किए गए लाइव टेलीकास्ट से काफी अलग है, यही वजह है कि मैं इसका हिस्सा बनने के लिए काफी उत्सुक हूं।”
पति के निधन के बाद बदली मंदिरा बेदी की जिंदगी
बता दें मंदिरा बेदी ने 1999 में अपने जीवन के प्यार राज कौशल से शादी की थी। बॉलीवुड की दमदार अभिनेत्री मंदिरा बेदी ने 2021 में पति डायरेक्टर राज कौशल को खो दिया था। मंदिरा बेदी के पति की मृत्यु हार्ट अटैक की वजह से हुई थी। हालांकि, एक्ट्रेस उस दुख से उबर चुकी हैं और अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में अच्छा कर रही हैं। मंदिरा बेदी ने अपने पति के निधन के बारे में बात करते हुए कहा “मेरी जिंदगी बदल गई है। पिछले दो वर्षों में मेरे पास मजबूत बनने के अलावा कोई विकल्प नहीं था। मैं अब एक बहुत ही मजबूत इंसान हूं।”
मंदिरा बेदी ने आगे कहा कि “किसी ऐसे व्यक्ति को खोना जो आपके बहुत करीब हो, आपका जीवनसाथी हो, एक जीवन बदलने वाला अनुभव है। ऐसे अनुभव के बाद या तो आप डूब सकते हो या तैर सकते हो और मैंने तैरना चुना है। मेरे दो छोटे बच्चे हैं, मेरा परिवार है। मेरे पास तैरने के अलावा और कोई विकल्प नहीं है।”