मंगलवार को कर लें ये आसान काम, सारे रोग, दोष भय और संकट दूर करेंगे महाबली हनुमान
मंगलवार का दिन महाबली हनुमान जी को समर्पित है। इस दिन बजरंगबली की विशेष पूजा अर्चना की जाती है। ऐसे बहुत से लोग हैं जो मंगलवार का व्रत भी रखते हैं। ऐसा माना जाता है कि जो व्यक्ति मंगलवार के दिन अपने सच्चे मन से हनुमान जी की पूजा-अर्चना और व्रत करता है, उसके जीवन के सारे संकट दूर हो जाते हैं। व्यक्ति को सभी प्रकार के रोग, दोष, भूत-पिशाच और भय से छुटकारा मिलता है।
मंगलवार का दिन हनुमान जी की पूजा का विशेष दिन होता है। ऐसा बताया जाता है कि अगर किसी व्यक्ति की कुंडली में मंगल दोष है तो ऐसी स्थिति में उसको हनुमान जी की पूजा जरूर करनी चाहिए। इससे कुंडली में मंगल दोष दूर होता है और मंगल ग्रह की स्थिति बलवान बनती है।
अगर आपके जीवन में किसी भी प्रकार की परेशानी उत्पन्न हो रही है या फिर आपको कष्ट का सामना करना पड़ रहा है तो मंगलवार के दिन कुछ आसान से उपाय कर सकते हैं। ऐसा माना जाता है कि मंगलवार को हनुमान जी से जुड़े हुए इन उपायों को करने से जीवन के सारे कष्ट दूर हो जाते हैं। महाबली हनुमान जी की कृपा से व्यक्ति का जीवन खुशहाल बनता है। तो चलिए जानते हैं मंगलवार के इन उपायों के बारे में….
मंगलवार को करें ये आसान उपाय
1. अगर आप शनि ग्रह की पीड़ा से छुटकारा पाना चाहते हैं तो ऐसी स्थिति में मंगलवार के दिन हनुमान जी के मंदिर में जरूर जाइए। ऐसा बताया जाता है कि जो व्यक्ति हनुमान जी की पूजा-आराधना करता है उसको शनिदेव कभी भी परेशान नहीं करते हैं। जिन लोगों के ऊपर हनुमान जी की कृपा होती है, उसका शनि और यमराज भी कुछ नहीं बिगाड़ सकते हैं। इसके अतिरिक्त अगर आप मंगलवार के दिन सुंदरकांड या हनुमान चालीसा का पाठ करते हैं तो आपको लाभ मिलता है।
2. अगर किसी व्यक्ति को शत्रुओं का भय सता रहा है तो ऐसी स्थिति में मंगलवार के दिन सच्चे हृदय से बजरंग बाण का पाठ करना चाहिए। ऐसा करने से सभी शत्रुओं का नाश होता है परंतु आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि यह पाठ एक स्थान पर बैठकर अनुष्ठानपूर्वक 21 दिन तक करना होगा और हमेशा सच्चाई के मार्ग पर चलने का संकल्प लें। महाबली हनुमान जी सिर्फ पवित्र लोगों का ही साथ देते हैं और उनकी सहायता के लिए हमेशा उनके साथ मौजूद होते हैं।
3. अगर घर में सुख-शांति बनाए रखना चाहते हैं तो प्रत्येक मंगलवार और शनिवार को हनुमान मंदिर में जाकर गुड़, चना बजरंगबली को अर्पित कीजिए। यह उपाय आपको 21 दिन तक करना होगा और उसके बाद हनुमान जी को चोला अर्पित करें
4. मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा करते समय मंत्र “ॐ हं हनुमंते नम:” का 108 बार जाप करें। ऐसा करने से भूत-प्रेत या फिर किसी भी प्रकार का भय दूर होता है।
5. अगर कोई व्यक्ति हमेशा बीमार रहता है। दवाई-इलाज कराने के बावजूद भी स्वास्थ्य में सुधार नहीं आ रहा है तो ऐसी स्थिति में जल का एक पात्र हनुमान जी की प्रतिमा के समक्ष रखकर हनुमान बाहुक का 26 या 21 दिनों तक पाठ कीजिए और रोजाना उस जल को ग्रहण कीजिए और दोबारा जल रख दीजिए। इस उपाय को करने से शरीर की समस्त पीड़ा से मुक्ति प्राप्त होती है और हनुमान जी की कृपा आपके ऊपर बनी रहेगी।