Site icon NamanBharat

कॉमेडियन मनीष पॉल को ये बॉलीवुड फिल्में करनी पड़ी थी भारी, बॉक्स ऑफिस पर हुई थी ये सुपर फ्लॉप साबित

जैसा कि हम सब जानते ही हैं कि फिल्मों में काम करना कोई बच्चों का खेल नहीं है खासतौर पर बात अगर बॉलीवुड की करें तो इस इंडस्ट्री में पैर टिकाने के लिए कई कलाकार आए दिन अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. लेकिन यहां पर अपना सिक्का जमा पाना हर किसी के बस की बात नहीं है. बहुत से स्टार किड्स भी इस फिल्मी जगत में करियर आजमाते हुए फेल हो चुके हैं. तो वही बात अगर कॉमेडियन और रियलिटी शो को होस्ट करने वाले मनीष पॉल की करें तो इनका भी बॉलीवुड सफर कुछ खास नहीं रहा है. बता दे कि मनीष पॉल ने हाल ही में अपना 41 वां जन्मदिन मनाया था. दिल्ली के मालवीय नगर इलाके में जन्म लेने वाले मनीष पॉल कई टीवी शो को होस्ट कर चुके हैं इसके अलावा बॉलीवुड फिल्मों में भी अपना करियर आज़मा चुके हैं. बता दें कि मनीष पॉल काफी स्ट्रगल करके यहां तक पहुंचे हैं एक समय ऐसा भी था जब उनके पास घर का किराया देने के लिए भी पैसे नहीं थे परंतु आज वह करोड़ों की जायदाद के मालिक हैं. बेशक ही गया एक अच्छे होस्ट साबित हुए और अच्छे कॉमेडियन साबित हुए लेकिन वह फिल्मों में वो बात नहीं जमा पाए. आइए आपको रूबरू करवाते हैं मनीष पॉल की कुछ फिल्मों से.

रणबंका

बॉलीवुड और भोजपुरी स्टार रवि किशन के साथ मनीष पॉल इस फिल्म में नजर आए थे लेकिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से पिट गई और उनके करियर के लिए डाउनफॉल साबित हुई.

तेरे बिन लादेन

मनीष पॉल स्टारर फिल्म ‘तेरे बिन लादेन’ काफी चर्चित रही थी लेकिन यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास धमाल नहीं मचा पाई और केवल 2.93 करोड रुपए ही वसूल कर पाई थी.

मिक्की वायरस

‘मिक्की वायरस’ मनीष पॉल की एक और बॉलीवुड फिल्म थी जिससे मनीष पॉल को एक नई पहचान मिली लेकिन यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से पिट गई और केवल 7.66 करोड़ रुपए कमा पाई.

बा बा ब्लैक शीप 

मनीष पॉल की यह फिल्म भी बॉलीवुड में कब आई और कब गई किसी को पता ही नहीं चला और यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 1 करोड़ रुपए का भी बिजनेस नहीं कर पाई ऐसे में यह फिल्म भी उनके करियर के लिए सुपर फ्लॉप साबित हुई.

जुग जुग जियो

अनिल कपूर, वरुण धवन स्टारर यह फिल्म हाल ही में रिलीज की गई थी जिसमें मनीष पॉल भी सपोर्टिंग रोल में नजर आए थे लेकिन यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास धमाल नहीं मचा पाई.

 

Exit mobile version