2 साल में शादी टूटने पर छलका मनीषा कोइराला का दर्द, बोलीं- 6 महीने में ही दिल भर गया और पति मेरा दुश्मन…

90 के दशक की ऐसी बहुत सी अभिनेत्री आ रही हैं, जिन्होंने अपनी बेहतरीन अभिनय के साथ-साथ अपनी खूबसूरती से लोगों के दिलों में अपने लिए खास जगह बनाई। उन्हीं अभिनेत्रियों में से एक नाम मनीषा कोइराला का भी शामिल है। मनीषा कोइराला की गिनती 90 के दशक की सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियों में की जाती है। मनीषा कोइराला ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है। उन्होंने हिंदी फिल्मों के अलावा तमिल, तेलुगू जैसी भाषाओं की फिल्मों में भी काम किया।

मनीषा कोइराला ने काफी लंबे समय के बाद फिल्मों में वापिसी की है। भले ही मनीषा कोइराला को फैंस का भरपूर प्यार मिला परंतु असल जिंदगी में उन्हें अकेला ही रहना पड़ा है। 52 साल की उम्र में मनीषा कोइराला अपनी जिंदगी अकेले ही बिता रही हैं। मनीषा कोइराला अपनी फिल्मों के अलावा अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी काफी चर्चा में रही हैं। उनकी पर्सनल लाइफ सफल नहीं रही। मनीषा कोइराला ने अपनी मैरिड लाइफ को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं।

मनीषा कोइराला ने 7 साल छोटे सम्राट दहल से की थी शादी

आपको बता दें कि मनीषा कोइराला ने साल 2010 में सम्राट दहल से शादी की थी, जो कि उनसे 7 साल छोटे थे। इन दोनों की शादी काठमांडू में संपन्न हुई थी। उन्होंने इसकी खबर मीडिया तक को नहीं दी थी, जिसकी वजह से इनकी शादी को अरेंज मैरिज कहा गया था। शादी के कुछ वक्त बाद ही मनीषा कोइराला ने अपने रिलेशनशिप को लेकर बड़ा खुलासा किया था। मनीषा कोइराला ने खुलासा किया था कि वह फेसबुक के जरिए सम्राट दहल के संपर्क में आई थीं।

इसके बाद उनकी नजदीकियां बढ़ी और दोनों ने शादी करने का फैसला लिया। अभिनेत्री ने यह खुलासा किया था कि शादी के महज 6 महीने बाद ही उनके और सम्राट के बीच कहासुनी शुरू हो गई थी, जिसके 2 साल बाद दोनों ने एक दूसरे से अलग होने का निर्णय ले लिया। मनीषा कोइराला ने खुद इस बात की घोषणा खुलेआम कर दी थी कि वह पति सम्राट से तलाक लेना चाहती हैं। इसके बाद 2012 में दोनों का आपसी सहमति से तलाक हो गया।

तलाक के बाद छलका मनीषा कोइराला का दर्द

जब सम्राट से तलाक हो गया तो उसके बाद मनीषा कोइराला अपने जीवन में अकेले पड़ गईं। मनीषा कोइराला ने तलाक के बाद चुप्पी तोड़ते हुए कहा था कि शादी को लेकर उनके ख्यालात सपने के जैसे थे, जो कभी पूरे नहीं हो सकते थे। इसमें किसी का दोष नहीं, गलती सिर्फ मेरी थी। अगर आप साथ खुश नहीं रह सकते तो अलग हो जाना ही बेहतर है। मनीषा कोइराला ने आगे यह कहा था कि “शादी के 6 महीने बाद ही मेरा पति ही मेरा दुश्मन बन गया था। किसी महिला के लिए इससे बुरा और क्या ही होगा।”

नाना पाटेकर से जुड़ चुका है मनीषा कोइराला का नाम

बता दें कि मनीषा कोइराला का करियर जब ऊंचाइयों पर था तो उनका नाम अभिनेता नाना पाटेकर के साथ भी जुड़ा था लेकिन उनका यह रिश्ता शादी तक नहीं पहुंच पाया।

इस फिल्म से मिली थी मनीषा कोइराला को पहचान

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Manisha Koirala (@m_koirala)


90 के दशक में अगर बॉलीवुड में टॉप अभिनेत्रियों का जिक्र किया जाए तो इसमें मनीषा कोइराला का नाम सबसे पहले आता है। मनीषा कोइराला ने फिल्म “सौदागर” से बॉलीवुड में कदम रखा था। इसके बाद उन्होंने फिल्म “बॉम्बे” से लोगों के दिलों में अपने लिए खास जगह बनाई। मनीषा कोइराला सौदागर, 1942: ए लव स्टोरी, अग्निसाक्षी, गुप्त और मन जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं। मनीषा कोइराला ने अपने बेहतरीन अभिनय से फैंस के दिलों में जगह बना ली थी। लोग उनकी तुलना गुजरे जमाने की आइकोनिक एक्ट्रेस नर्गिस से करने लगे थे।