जब मनीषा कोइराला ने कहा था- “मेरी ज़िंदगी मे मर्द का सुख नही”, आप भी सीखिए उनसे अकेले रहने के सबक
मनीषा कोइराला बॉलीवुड में 90 की दशक की सबसे सफल अभिनेत्री मानी जाती है. कई बार हमने देखा है कि बॉलीवुड के सितारों को जितना मिलता है उतना ही उनसे छीन भी जाता है. उन्हीं में से एक हैं मनीषा कोईराला, जिन्होंने अपनी बिखरी शादी देखी और अपने दिल के दरवाजे किसी के लिए भी हमेशा के लिए बंद कर लिया. आइए हम जानते है कि हमें मनीषा की शादी से क्या सीख लेनी चाहिए ताकि हम एक खुशहाल जीवन जी सकें.
हालांकि मनीषा कोइराला ने 19 जून 2010 शादी के बंधन में बंधी थी. उन्होंने नेपाल के बिजनेसमैन जीना नाम सम्राट दहल था से शादी की थी मगर मनीषा और सम्राट कि यह शादी दो साल चल पाई थी. उन्होंने शादी के 6 महीने बाद ही फेसबुक पर लिखा था कि ” मेरा सबसे बड़ा दुश्मन मेरा पति है, जिसके साथ वह नहीं रहना चाहती हैं”. ऐसे में शादी के दो साल के भीतर ही दोनों के बीच मतभेद की हदे पार हो गई और उन्होंने इस शादी को तुरंत खत्म करने का फैसला कर लिया था. हालांकि मनीषा इस शादी के लिए खुद को जिम्मेदार मानती है. उन्होंने कहा था कि मेंने बहुत जल्दबाजी कर दी थी.
मनीषा कोइराला पहली नहीं हैं, जिन्हें जल्दबाजी में शादी करने का पछतावा हो, बल्कि आज भी ऐसे कई लोग हमारे आसपास मौजूद हैं, जो अपने एक गलत कदम का भार उठा रहे हैं. ऐसे में हमें दूसरों की ज़िंदगियों से सीख लेने की जरूरत है ताकि वो परेशानियां हमें ना भुगतना पड़े. आइए जानते है कुछ अहम बातें.
किसी काम को करने से पहले सोच समझ लें
लोग अक्सर इस क़दर प्यार में पागल हो जाते है कि सही गलत नहीं देख पाते है. हमें यह सोच लेना चाहिए कि जिससे हम प्यार करते है उससे शादी करना कितना सही है. हमेशा अपने प्रेमी के बारे में हर वो चीज अच्छे से जान ले ताकि बाद में किसी को भी परेशानी का सामना ना करना पड़े.
जल्दबाजी में ना करे काम
जल्दबाजी में बनने वाले रिश्तों अक्सर टूट ही जाते है. जल्दबाजी के चलते रिलेशन में अक्सर एक दूसरे को समझने में गलती कर बैठते है. मनीषा कोइराला ने भी जल्दबाजी में लिए फेसले का नतीजा आजतक सह रही हैं.
टीमेवर्क में भी है हद ज़रूरी
शादी में एडजस्टमेंट ज़रूरी होती है मगर यह हमेशा दो तरफा होना चाहिए. ध्यान रखें कि एडजस्टमेंट उस हद तक ठीक है, जब आपको लगे कि आपके पार्टनर ने नासमझी में गलती की है मगर गलती अगर जान बुझ कर की गई हो तो उस रिश्ते से दूर रहना ही ठीक है.