सोनाली बेंद्रे को मनीषा कोइराला ने भेजा ऐसा मेसेज, जिसे पढ़ कर सोनाली हो गयी भावुक

जैसा की हम सभी जानते है इन दिनों हमारे  हमारे बॉलीवुड के कुछ  सितारे काफी मुश्किल दौर से गुजर रहे है |अभी हाल ही में एक खबर आई थी जिसमे इरफ़ान खान के कैंसर की खबर से पूरे बॉलीवुड को एक बड़ा झटका लगा था |इरफान खान को न्यूरोएंडोक्राइन कैंसर है जिसके इलाज के लिए वो फिलहाल लंदन में हैं। हाल ही में उन्होंने अपने फैंस के लिए लंदन से एक खत भी लिखा था जिसके बाद हर कोई भावुक हो उठे थे और हर कोई उनके जल्दी ठीक होने की प्रार्थना कर रहा था और अब  इरफान खान के बाद  बॉलीवुड  की मशहूर अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे ने भी अपने गंभीर रूप से बीमार होने की सूचना दी है|

जानकारी के लिए बता दे सोनाली ने  बीते बुधवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फैंस को अपनी इस बीमारी की जानकारी दी। उन्होंने लिखा, ‘हाल ही में पता चला कि मुझे हाईग्रेड कैंसर है। हमने इसके बारे में बिल्कुल नहीं सोचा था। मेरा परिवार और दोस्त मेरे आसपास हैं और मुझे हर तरह का सहारा दे रहे हैं। मैं इन सभी के लिए खुशकिस्मत हूं।’

इस ट्वीट में सोनाली ने लिखा है, ‘जब आपको बिल्कुल उम्मीद नहीं होती तो जिंदगी अचानक आपकी तरफ कुछ ऐसा उछाल देती है जिसे संभालना मुश्किल होता है. मुझे हाल ही में हाई ग्रेड कैंसर होने का पता चला है. हल्के दर्द के चलते कुछ टेस्ट करवाए गए थे जिनके रिजल्ट से यह बात पता चली है. सोनाली ने आगे अपने करीबियों का शुक्रिया अदा करते हुए लिखा कि सभी से मिल रहे प्यार के लिए वो आभारी हैं।

उन्होंने लिखा ‘मैं इस लड़ाई के लिए तैयार हूं। मेरे साथ मेरा परिवार और दोस्त हैं|इस ट्वीट में सोनाली बेंद्रे ने यह भी बताया है कि उनका इलाज न्यूयॉर्क में चल रहा है|सोनाली के इस कैंसर के खबर ने पूरे बॉलीवुड को एक बड़ा झटका दिया है और सब उनके जल्दी से ठीक होने की दुआ कर रहे है और हर कोई उन्हें अपने तरफ से  कैंसर की इस जंग से लड़ने के लिए हिम्मत दे रहा है |हाल ही अक्षय कुमार सोनाली से मिलने के लिए हॉस्पिटल पहुंचे थे और उन्होंने सोनाली को काफी हिम्मत भी दी है |

जिस परेशानी से इस वक्त सोनाली गुजर रही है उसके बारे में हम सभी  जानते है की इस परिस्थिति में अच्छे अच्छों की हालत ख़राब हो जाती है लेकिन सोनाली न इस कठिन  दौर में भी   हिम्मत नहीं हारी है बल्कि वे खुद इस लडाई को  बड़े ही हिम्मत के साथ लड़ रही है |वही अभी हाल ही में एक्ट्रेस मनीषा कोइराला जो खुद इस कैंसर जैसी गम्भीर बीमारी से जूझ चुकी है उनोहने सोनाली को अपने ट्विटर अकाउंटसे एक संदेश भेजा है जिसे पढ़कर सोनाली भावुक हो उठी और  उन्होंने मनीषा को अपनी प्रेरणा  कहा |

आपको बता दे मनीषा ने अपने इस संदेश में लिखा है की ,’ इश्वर करे तुम बहतु जल्द ठीक हो जाओ और अपने घर लौट आओ अपने परिवार के साथ इसके साथ ही उन्होंने ने सोनाली को बहुत साईं शुभकामनायें और प्यार दिया है जिसे पढने के बाद सोनाली अपने आंसू नहीं रोक पाई और वो भावुक हो उठी और मनीषा के इस  मेसेज का जवाब देते हुए लिखा की ,’थैंक्यू मनीषा ,तुम मेरी प्रेरणा हो |’बता दे मनीषा के इस मेसेज ने सोनाली को काफी हिम्मत दी है| हम सब भी इश्वर से यही प्रार्थना करते है की सोनाली जल्द से जल्द ठीक हो जाएँ  और अपने घर वापस अ जाएँ |

 

एक जनवरी 1975 को जन्मी सोनाली बेंद्रे ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी. स्टारडस्ट टैलेंट सर्च के रास्ते वे फ़िल्मों में आई थीं. वर्ष 1994 में आई फ़िल्म आग से उन्होंने बतौर अभिनेत्री बॉलिवुड में अपना क़दम रखा. फ़िल्म भाई और सरफ़रोश से उन्हें बॉलिवुड में क़ामयाबी हासिल हुई.

जानिए क्या है हाई ग्रेड कैंसर

हाई ग्रेड कैंसर को ही मेटेस्टिक कैंसर भी कहा जाता है। हाई ग्रेड कैंसर में सेल्स बहुत तेजी से शरीर में फैलने लगते हैं। जब शरीर में लाल और सफेद रक्त कोशिकाओं का संतुलन बिगड़ने लगता है,तब यह कैंसर होता है।हाई ग्रेड कैंसर में ज्यादातर कोशिकाएं कैंसर के प्रभाव में आ चुकी होती हैं और इनका इलाज मुश्किल होता है. समय रहते इसका इलाज करवाना बहुत ही जरूरी है।