छाले पड़े हांथों से जब ऑटोरिक्शा चालक की बेटी मान्या सिंह ने छुआ क्राउन , तो भर आई सबकी आँखे
इस दुनिया के हर माँ बाप का ये एक सपना जरुर होता है की उनके बच्चे उनका सिर गर्व से ऊँचा करे और अभी हाल ही में फेमिना मिस इंडिया 2020 की रनरअप चुनी गयी मान्या के पिता का ये सपना पूरा हुआ है और आपको बता दे मान्या के पिता का नाम ओम प्रकाश सिंह है और वो एक ऑटोरिक्शा चालक है और अज अपनी बेटी को इस मुकाम पर देखकर मान्या के पिता के ख़ुशी का ठिकाना नहीं है और वो अपनी बेटी के इस बड़ी सफलता की वजह से बहुत ही ज्यादा खुश है और उनका कहना है की क्या हुआ जो मेरी बेटी विनर बनने से एक कदम चूक गयी है पर वो अज इस मुकाम तक पहुँच कर मेरा जीवन सफल बना दी और इससे मैं और मेरा पूरा परिवार बहुत खुश है |
वही एक मीडिया इंटरव्यू में बातचीत करते हुए मान्या के पिता ओम प्रकाश सिंह ने बताया की मेरी बेटी बहुत ही मेहनती है और वो मॉडलिंग ,नौकरी ,पढाई और जिम ये सब कुछ एक साथ ही करती है और वो इतनी मेहनत करती है की उसके हांथों में छाले पड़ गये है और उस मान्या ने अपने उन्ही हांथों से क्राउन को पहली बार छुआ तब उसकी आँखों से आंसू छलक आये और उसके साथ ही हम सब भी रोने लगे और उन्होंने कहा की मान्या ने हमारे जीवन में ऐसा पल लाया है जिसे हम अपनी जिंदगी भर भूल नहीं स्क्कते और हमे हमारी बेटी पर बहुत गर्व है |
बता दे मान्या के पिता ने बताया की जब मेरी बेटी 6 साल की थी तभी से उसने ये सपना देखा था की उसे मिस इंडिया बनना है और उन्होंने बताया की एक बार तो मान्या इस प्रतियोगिया में हिस्सा लेने भी पहुँच गयी थी पर गेटमैंन ने उसे गेट से ही लौटा दिया था और इसके बावजूद भी मेरी बेटी ने हार नही माना और वो दिन रात मेहनत करती रही और उसने ये ठान लिया था की एक न एक दिन वो इस प्रतियोगिता में जरुर हिस्सा लेगी और वो दिन आ गया और आज मेरी बेटी जीत से बस एक कदम पीछे रह गयी पर फिर भी मुझे बहुत ख़ुशी है क्योंकि मेरी बेटी ने जो सपना देखा था वो उसके बेहद करीब है जो की मेरे लिए बहुत ही गर्व की बात है |
बता दे मान्या का जन्म यूपी के देवरिया के बैतालपुर ब्लॉक के विक्रम विशुनपुर गांव में हुआ है और साल 2014 में मान्या ने लोहिया इंटर कॉलेज से दसवीं की परीक्षा उत्तीर्ण की है और दसवीं पास करने के बाद मान्या का परिवार मुंबई आ गया और यहाँ वे कांदिवली में एक किराये के घर में रहते है|
वही मान्या के पिता मुंबई में ऑटोरिक्शा चलाते है और इसी से उनका परिवार चलता है और मान्या ने दसवीं के बाद अपनी पढाई मुंबई से ही पूरी की है इन्होने ठाकुर कॉलेज ऑफ साइंस से बैंकिंग ऐंड इंश्योरेंस से ग्रैजुएशन की डिग्री हांसिल की है और वही मान्या मास्टर डिग्री भी लहांसिल करना चाहती थी पर कॉलेज की फीस 12 लाख रुपये थी जो की बहुत बड़ी रकम होती है और इतना पैसा मान्या के पिता के पास नहीं था और इस वजह से उनकी ये इच्छा अब तक पूरी न हो सकी है पर अब ऐसा लगता है की मान्या की ये इच्छा पूरी हो जाएगी
बता दे मान्या ने बचपन से ही मिस इंडिया बनने का सपना देखा था और उनकी माँ हमेशा उन्हें डाटा करती थी की अपने औकात से बढ़कर सपने नहीं देखना चाहिए पर वैह मान्या को खुदपर पे पूरा विश्वास था और उन्होंने अपनी माँ को भी ये विश्वास दिलाया और कहा की हम जितने बड़े सपने देखेंगे मुश्किलें भी उतनी बड़ी ही आएँगी पर हमे अपने सपने पर भरोसा रखना चाहिए और उस सपने को पूरा करने के लिए अपने तरफ से शत प्रतिशत प्रयास करना चाहिए तो हमे हमारी मंजिल जरुर मिल जाएगी |
बता दे मान्या को साल 2020 में मिस यूपी चुना गया था और मान्या का सपना यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से एक बार मिलने का है और हम उम्मीद करते है की मान्या का ये सपना जरुर पूरा हो