वैसे तो कहा जाता है कि जोड़ियां ऊपर आसमान में बनती हैं। धरती पर तो केवल इनका मिलन होता है। जब धरती पर विवाह होता है तो ये जोड़ियां केवल एक बार के लिए नहीं बल्कि अगले सात जन्मों के लिए एक-दूसरे के साथ बंधन में बंध जाती है। विवाह के समय होने वाली रस्में इसे और भी ज्यादा खास बना देती हैं।भारत में ऐसी कई परम्पराएं, रस्में और रीति-रिवाज हैं जिनके बिना विवाह अधूरे समझे जाते हैं। शायद यही वजह है कि पुराने समय से चली आ रही इन परम्पराओं को आज के लोग भी निभा रहे हैं। चाहे बात दुल्हन की विदाई पर चावल फेंकने की हो या फिर सासू माँ द्वारा अपनी प्यारी बहू की मुँह दिखाई की। हर रस्म का अपना अलग ही मजा है।
लेकिन आज एक ऐसे शादी का मामला सामने आया है जिसे सुनकर आप भी दंग रह जायेंगे आपको बता दे की ये पूरा जो मामला है वो यूपी के वाराणसी जिले का है। ख़बरों के मुताबिक वाराणसी के मिर्जापुर की रहने वाली एक लड़की की शादी अजगरा गांव के के रहन वाले अभिषेक के साथ पांच जून को करायी गयी थी और इस शादी में वर और वधु दोनों ही पक्षों के लोगो ने खूब मस्ती की और शादी हो जाने के बाद दुल्हन की बिदाई कर दी गयी और वो अपने ससुराल आ गयी |
अब ससुराल आने के बाद उसने कई सारी रस्मे निभाई और उन्ही रस्मो में से एक रस्म थी मुंहदिखाई की रस्म और जैसा की हम सभी जानते है की किसी भी दुल्हन के मुंह दिखाई पर उसे कुछ ना कुछ उपहार भेट किया जाता है लेकिन इस दुल्हन निधि ने अपनी मुंह दिखाई के लिए कुछ ऐसी डिमांड कर दी जिसे सुनने के बाद तो पहले तोससुराल वाले काफी घबरा गए लेकिन बाद में वो डिमांड सुनने के बाद उन्हें भी अपनी बहु पर गर्व होने लगा।
आगे अगले पेज पर पढ़े दुल्हन ने मुँह दिखाई में क्या डिमांड कर दी:
तो आइए जानते हैं इस दुल्हन ने अपने ससुराल में क्या डिमांड की।दुल्हन ने अपनी डिमांड में कहा कि मैं अपने मुंह दिखाई में एक पेड़ लगाना चाहती हूं।ये सुनते ही लड़के के परिवार वाले जो काफी डरे हुए थें उनके चेहरे पर मुस्कान आ गई और फिर सबने दुल्हन की डिंमांड की तारीफ की|और उसकी डिमांड भी पूरी करायी गयी |