जोक्स कि इस मजेदार दुनिया में आप सभी का एक बार फिर से स्वागत है दोस्तों हम सभी को अपने जीवन खुश रहना चाहिए क्योंकि खुश रहने से ही हमारी आधी परेशानी स्वतः ही दूर हो जाती है और इसी बात को ध्यान में रखते हुए हम आपके लिए आज एक बार फिर से कुछ मजेदार जोक्स लेकर आए हैं तो आइए बिना देर किये है पढ़ लेते हैं इन मजेदार चुटकुलों को
पप्पू आई टी कंपनी में इंटरव्यू देने गया
इंटरव्यू लेने वाला – जावा के चार वर्जन बताइए?
पप्पू – मर जावा, मिट जावा, लुट जावा, और सद्दके जावा।
इंटरव्यू लेने वाला – शाबाश, अब सीधा घर जावा।
नौकरानी (बहू से)- मेमसाब, जल्दी आइए. पड़ोस की तीन
औरतें बाहर आपकी सास की पिटाई कर रही हैं
बहू बालकनी में आकर देखने लगी..
नौकरानी- आप उनकी मदद करने नहीं जाएंगी?
मालकिन- नहीं रहने दो! तीन ही काफी हैं!!!
एक शराबी शराब पीके एक अर्थी से टकरा गया…
लाश गिर गई, लोग शराबी को पीटने लगे…
शराबी – अबे जो गिरा वो तो कुछ बोल नहीं रहा,
तुम काहे नेता बन रहे हो…!!!
एक बुजुर्ग के सिर पर 8 बाल थे…
वो नाई की दुकान गया तो
नाई ने गुस्से से पूछा – गिनूं की काटूं?
बुजुर्ग ने हंस कर कहा – रंग दो…!!!
लॉकडाउन में वर्क फ्रॉम बॉस: मैंने तुम्हें फोन किया था
तो तुम्हारी पत्नी ने बताया कि तुम खाना बना रहे हो।
तुमने कॉल बैक क्यों नहीं किया?
पप्पू: सर, मैंने किया था।
आपकी पत्नी ने बताया कि आप बर्तन धो रहे हैं।
पति पत्नी के बीच लड़ाई हुई.
पत्नी बाजार जाकर जहर लाई और खा लिया.
लेकिन वो मरी नही बीमार हो गई.
पति गुस्से से बोला…
पति- सौ बार कहा है चीजें देख कर खरीदा करो,
पैसे भी गये, काम भी नही हुआ!
शादी के बाद ससुर अपने दामाद से..
ससुर- आप दारू पीते हो, शादी से पहले बताया नहीं था आपने?
दामाद- आपकी बेटी भी खून पीती है, यह किसने बताया था मुझे?
पत्नी- अजी तुम गोवा जा रहे हो तो मुझे अपने साथ क्यों नहीं ले जाते?
पति- अरे पगली, कोई होटल जाता है तो टिफिन
साथ ले जाता है क्या?!!
संता पहली बार हवाई जहाज में गया जैसे ही हवाई जहाज उड़ने को हुआ
एक खूबसूरत सी एयरहोस्टेस आई
एयरहोस्टेस – कृपया सभी लोग
अपनी अपनी बेल्ट बांध लें।
संता – पर मैडम मैं तो पजामा
पहन के आया हूं। मैं क्या करूं?
पप्पू – बचपन में, मैं चौथी कक्षा में पढ़ता था तो एक
एक बार स्कूल ट्रिप के दौरान मैं कुतुब मीनार से गिर गया था।
गप्पू – ओ तेरी… अच्छा फिर क्या हुआ? तू मर गया था या बच गया था?
पप्पू – अबे गधे, मुझे क्या पता, बचपन की सारी बातें कहां
याद रहती हैं।
दो सहेलियां कई दिनों बाद मिलीं
पहली- क्यों तेरे पति के तो सामने के दांत ही नहीं हैं।
दूसरी- क्या बताऊं बहन.. 2020 में शादी तय हुई तब कोविड था इसलिए ये मास्क लगाकर देखने आए थे।
पहली- फिर शादी के समय नहीं देखा?
दूसरी- तब (2021 )भी कोविड था, और शादी के लिए केवल दो घंटे की अनुमति मिली थी।
अब तू ही बता इतने कम समय में मैं मेकअप करती या इनके दांत देखती?