Funny Jokes : मास्टर जी ने स्टूडेंट का लंच पूरा खा लिया और डकारते हुए बोले : बेटा, घर जाकर मेरा नाम तो नहीं लोगे
जोक्स कि इस मजेदार दुनिया में आप सभी का एक बार फिर से स्वागत है दोस्तों हम सभी को अपने जीवन खुश रहना चाहिए क्योंकि खुश रहने से ही हमारी आधी परेशानी स्वतः ही दूर हो जाती है और इसी बात को ध्यान में रखते हुए हम आपके लिए आज एक बार फिर से कुछ मजेदार जोक्स लेकर आए हैं तो आइए बिना देर किये है पढ़ लेते हैं इन मजेदार चुटकुलों को
पप्पू (बंटू से)- तुमको कभी किसी से प्यार हुआ?
बंटू- हां हुआ तो है यार, पर वह मानती ही नहीं है
पप्पू- क्यों क्या कहती है?
झंडू- कहती है आई लव यू ‘टू’….पता नहीं ये दूसरा कौन है!!
पप्पू को 20 साल बाद फांसी होने वाली थी.
पुलिस- तुम्हें कल सुबह 5 बजे फांसी दी जाएगी
यह सुनकर पप्पू जोर-जोर से हंसने लगा…
पुलिस- क्यों हंस रहे हो?
पप्पू- मैं तो सुबह 8 बजे तक सोता हूं!!
पत्नी (गुस्से में)- मैं घर छोड़ कर जा रही हूं
पति(गुस्से में)- हां, जान छोड़ो अब
पत्नी- बस आपकी यही जान कहने की आदत
ना हमेशा मुझे रोक लेती है!!
चार शराबी एक जनाजे को उठाकर जल्दी-जल्दी कब्र के ऊपर से जा रहे थे.
ये देखकर वहां गुजरने वाले एक आदमी ने कहा….
आदमी- ओए शर्म करो नीचे मुर्दे हैं!
शराबी- तो उपर कोन सा हमने वर्ल्ड कप उठा रखा है
एक दिन रास्ते में वकील साहब को एक भिखारी मिल गया.
भिखारी (वकील साहब से)- बाबू कुछ पैसे दे दो
वकील साहब (भिखारी से)- अरे भई, मोटे तगड़े हो, कुछ काम क्यों नहीं करते?
भिखारी (वकील साहब से)- मैंने पैसे मांगे है, सलाह नहीं
शादी के अगले दिन ही एक आदमी की बीवी मर गयी.
बेचारा खूब रो रहा था.
दोस्त- भाई क्या हुआ था भाभी जी को?
आदमी- कुछ नहीं, बस दही खा रही थी
और खाते-खाते ही…..
दोस्त- अच्छा ये बता, दही और बची है क्या??
भिखारी – भैया एक रुपया दे दो।
रामूजी – कल आना कल।
भिखारी – इसी कल-कल के चक्कर में तो इस कॉलोनी में मेरे हजारों रुपये फंसे हैं।
काफी देर के बाद एक साहब ने माइक छोड़ा
तो विदेशी पत्रकार ने बगल में बैठे आदमी से कहा
“आपके यहां के नेता काफी लंबा भाषण देते हैं।”
उस आदमी ने जवाब दिया- भाषण देने वाले नेताजी तो
अब आएंगे साहब, यह तो माइक टेस्टिंग कर रहे हैं।
छोटू – डॉक्टर साहब, मेरे ऊपर वाले दांत में कीड़ा लगा था,
लेकिन आपने तो मेरा नीचे वाला दांत निकाल दिया।
डॉक्टर – अबे वो कीड़ा नीचे वाले दांत पर खड़ा होकर
ऊपर वाले दांत को काटता था, अब कहां खड़ा होगा।
चंपक – मम्मी प्लीज ये रस्सी अपनी जीभ से काट दो।
मम्मी – बेवकूफ रस्सी जीभ से कैसे कट सकती है?
चंपक – क्यों? कल ही तो पापा कह रहे थे कि आपकी जुबान कैची की तरह चलती है।
शिक्षक ने सभी बच्चों से क्रिकेट मैच पर निबंध लिखन को कहा।
सभी छात्र अपनी-अपनी कापी लेकर निबंध लिखने में जुट गए।
मगर बंता चुपचाप बैठा था।
शिक्षक ने उसकी किताब देखी तो उस पर सिर्फ एक लाइन लिखी थी-
“बारिश की वजह से मैच स्थगित कर दिया गया है।”
पप्पू दौड़ा-दौड़ा पुलिस स्टेशन गया और बोला- इंस्पेक्टर साहब,
जल्दी चलिए, एक चोर एक घंटे से मेरे पिताजी को पीट रहा है!
इंस्पेक्टर उससे से बोला-
एक घंटे से पीट रहा है तो इतनी देर तक क्या तुम तमाशा देख रहे थे?
पप्पू- नहीं नहीं, इससे पहले पिताजी चोर को पीट रहे थे।