सीरीज ‘मस्तराम’ की इस अभिनेत्री के पिता से किरण खेर ने अनुपम से पहले रचाई थी शादी, जानिए कौन हैं ये

इन दिनों फिल्मों के इलावा वेब सिरीज़ का क्रेज़ युवाओं के सर चढ़ कर बोल रहा है. आये दिन कोई ना कोई सीरीज रिलीज़ की जा रही है. वहीँ हाल ही में MX Player पर रेलसे हुई ‘मस्तराम’ काफी चर्चित रही है. हालाँकि यह 18+ कंटेंट पर आधारित है लेकिन युवा इसे काफी पसंद कर रहे हैं. इसमें आपको लीड एक्ट्रेस तारा अलीशा बेरी दिखाई देंगी जोकि तराने रेणु का रोल प्ले कर रही हैं. उनके इस किरदार को लोग खूब पसंद कर रहे हैं और उनकी वाहो-वाही कर रहे हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि तारा अलीशा बेरी का बॉलीवुड अभिनेत्री किरण खेर और अनुपम खेर से ख़ास रिश्ता है? अगर नही, तो आईये हम आपको बताते हैं कि आखिर आलिशा किरण खेर को कैसे जानती हैं.

किरण के पति की बेटी हैं तारा

किरण खेर बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं. वह फिल्मों में ही नहीं बल्कि रियलिटी शोज़ के जज के तौर पर भी देखी गई हैं. किरण की शादी अनुपम खेर से हुई थी, यह बात तो हम सब जानते ही हैं. लेकिन अनुपम से शादी करने से पहले किरण पहले से तलाकशुदा थी. दरअसल उन्होंने बिजनेसमैन गौतम बेरी से शादी की थी लेकिन बाद में वह शादी सफल नहीं हो पाई और दोनों ने तलाक ले लिया था. वहीँ मस्तराम की एक्ट्रेस तारा अलीशा बेरी उनके पहले पति गौतम बेरी की ही बेटी हैं.

सैफ अली खान रिश्ते में हैं भाई

गौतम और किरण खेर को बेटा हुआ था जिसका नाम सिकंदर बेरी है. वहीँ तारा अलीशा बेरी गौतम बेरी और उनकी दूसरी पत्नी नंदिनी सेन की लाडली बेटी हैं. इतना नही नहीं बल्कि तारा बॉलीवुड के नवाब उर्फ़ सैफ अली खान की कजिन भी हैं. नंदिनी सेन के भाई की शादी शर्मीला टैगोर की भतीजी से हुई है. ऐसे में सैफ और तारा भाई बहन लगते हैं.

बॉलीवुड फिल्म में भी दिख चुकी हैं तारा

बात अगर तारा अलीशा बेरी के फ़िल्मी करियर की करें तो बचपन से ही उन्हें एक्टिंग का शौंक रहा है. उन्होंने साल 2014 में ‘मस्तराम’ नाम से ही आई हिंदी फिल्म से बॉलीवुड इंडस्ट्री में डेब्यू किया था. ख़ास बात यह भी है कि उस फिल्म में भी हमने तारा को रेणु नाम की लड़की का किरदार निभाते हुए देखा था. बॉलीवुड सफ़र से पहले वह साल 2011 में बनी तेलुगु फिल्म में नज़र आ चुकी हैं. उन्होंने कईं बड़ी साउथ फिल्मों में काम किया है.

शान के म्यूजिक एल्बम से की थी शुरुआत

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि तारा पहली बार सिंगर शान के म्यूजिक एल्बम ‘खुदगर्जी’ में दिखाई दी थी. इसके बाद उन्होंने साउथ फिल्म ‘100% लव’ में काम किया था. मुंबई में जन्मी-पली तारा अलीशा टेलीविज़न शो ‘रवीन्द्रनाथ टैगोर की कहानियां’ में भी दिख चुकी हैं. उन्होने ‘मस्तराम’ से पहले ‘लव लस्ट एंड कंफ्यूजन 2’, ‘स्टेट ऑफ़ सीज’ आदि जैसी सीरीज में काम किया है.