कभी सड़कों पर घूमता था बिग बॉस 16 का विनर, आज गले में पहनता है करोड़ों की ज्वेलरी
सलमान खान का सबसे विवादित शो बिग बॉस 16 अब खत्म हो चुका है। बिग बॉस ने कई दिनों तक 3 महीने से ज्यादा समय देश भर के लोगों का मनोरंजन किया है। आखिरकार 12 फरवरी को इस शो ने एक साल के लिए अलविदा कह दिया। इसके साथ ही इस शो को अपना विनर भी मिल चुका है। बिग बॉस 16 को एमसी स्टेन के रूप में अपना विनर मिला। आपको बता दें कि फिनाले में बहुत ही जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला। बिग बॉस के फाइनल में एमसी स्टेन के साथ में शिव ठाकरे और मॉडल एक्ट्रेस प्रियंका चाहर चौधरी भी पहुंची थी। हालांकि इस दौरान शिव ठाकरे पहले रनरअप के रूप में घोषित किए गए और प्रियंका चौधरी दूसरी।
इसके साथ ही एमसी स्टेन ने ट्रॉफी पर कब्जा किया। एमसी स्टेन की जीत के बाद सोशल मीडिया में दो गुंटो में बट चुका था। कुछ लोगों का कहना था कि शिव ठाकरे ने इस शो को जीता हैं। वहीं कुछ का मानना था कि एमसी स्टेन इस शो को जीतने के डिजर्विंग कैंडिडेट थे। हालांकि जो कुछ भी हो अब परिणामों को बदला नहीं जा सकता। इस आर्टिकल में आज हम एमसी स्टेन के बारे में बात करने वाले हैं। आप सभी को बता दें कि एमसी स्टेन का लाइफ स्टाइल आज किसी भी बड़ी बॉलीवुड सेलिब्रिटी से कम नहीं है। एमसी स्टेन काफी लग्जरी चीजों के शौकीन है। बिग बॉस के घर में इंट्री लेते वक्त उन्होंने अपने गले में जो ज्वेलरी पहनी थी उसकी कीमत लगभग 2 करोड रुपए बताई जाती है। इसके अलावा एमसी स्टेन के पास दुनिया भर के तमाम बड़े बड़े ब्रांड के कपड़े और जूते हैं। लेकिन यह सब एमसी स्टेन के पास शुरू से नहीं था।
आपको बता दें कि यह सब पाने के लिए स्टेन ने काफी मेहनत की है। एमसी स्टेन मुंबई की चाल में रहते थे। उन्होंने चाल से निकलकर अपने सपनों को अंजाम दिया और आज वह जिस स्थान पर हैं हर कोई उनका मुरीद है। आपको बता दें कि यह सीजन जीतने के साथ ही एमसी स्टेन को बिग बॉस के ट्रॉफी के साथ एक हुंडई i10 कार भी मिली है साथ ही 31 लाख 80 हजार रुपए केस मिले हैं। इसके साथ ही उन्हें प्रति हफ्ते मिलने वाली फीस भी मिली हैं। आपको बता दें कि एमसी स्टेन का असली नाम अल्ताफ शेख है और वह पुणे के रहने वाले हैं।
एमसी स्टेन ने अपने करियर की शुरुआत एक रेपर से नहीं की थी बल्कि शुरू में वह कव्वाली गाना गाया करते थे। उस समय उनकी उम्र महज 12 साल थी। वह मशहूर रेपर रफ्तार के साथ भी परफॉर्म दे चुके हैं। गौरतलब है कि बचपन में एमसी स्टेन को घर से काफी ज्यादा डांट पड़ती थी इसकी वजह यह है कि वह पढ़ाई से ज्यादा ध्यान कव्वाली और गानों में लगाते थे। एमसी स्टैन हिप-हॉप इंडस्ट्री में जाना-माना नाम बन चुके हैं। हिप-हॉप में आने से पहले वह बीट बॉक्सिंग और B-boying करते थे।