अंबानी परिवार की रईसी किसी से छिपी नही है. जब भी यहां कोई पार्टी या फिर इवेंट आता है तो पैसा पानी की तरह बहाया जाता है. फिर वही अगर बात परिवार के बच्चों की शादियों की करें तो क्या ही कहने हैं. मुकेश अंबानी की लाडली बेटी ईशा अंबानी कज शादी के चर्चे एक समय मे सबकी जुबां पर रहे हैं. इसका कारण एंटीलिया में हुई ग्रैंड वेडिंग थी. इस शादी में बड़े बड़े दिग्गज नेता और अभिनेताओं ने शिरकत की थी. वहीं शाहिद कपूर और पत्नी मीरा राजपूत भी इस शानदार शादी सम्मेलन का हिस्सा रहे हैं.
दोनों ने ना केवल पूरे फ़ंक्शन कक एन्जॉय किया बल्कि इनके लुक्स भी फैन्स पर कहर ढाते नज़र आ रहे थे. खास तौर पर मीरा राजपूत का बेहद खूबसूरत लहंगा उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहा था. परंतु इस लहंगे की यदि आप कीमत जानेंगे तो शायद आपके पैरों तले से भी ज़मीन खिसक जाएगी. और खिसकेगी भी क्यों नही आखिर इसकी कीमत है ही इतनी अधिक की अच्छे-खासो के पसीने छूट जाएंगे.
अनीता डोंगरे ने किया था इसे डिज़ाइन
ईशा अंबानी की शादी में काफी बड़े लोग शामिल हुए थे ऐसे में हर कोई अपने लुक्स को लेकर भी काफी सीरियस था. यह एक ऐसी शादी थी जिसपर लगभग हर मीडिया रिपोर्टर की नज़र जाने वाली थी. तो हर कोई खुद को बेहतरीन दिखाने का प्रयास कर रहा था. इस बीच मीरा राजपूत ने अनिता डोंगरे द्वारा डिज़ाइन किया यह शानदार लहंगा पहना था. नुसरत कलेक्शन के इस वाइन रेड रंग के लहंगे में वह मानो राजकुमारी लग रही थी. यह लहंगा वेलवेट फेब्रिक से खास तौर पर तैयार किया गया था.
लहंगे पर थी ट्रेडिशनल स्टाइल में एम्ब्रॉयडरी
मीरा राजपूत के इस शानदार लहंगे पर डिज़ाइनर अनिता डोंगरे ने ट्रेडिशनल अंदाज़ से एम्ब्रॉयडरी कर रखी तहज और उस पर ज़रदोरी कढ़ाई वर्क भी किया था. सिग्नेर गोटा पट्टी और मोतियों का वर्क इसकी खूबसूरती में इज़ाफ़ा कर रहा था. लहंगे के साथ ब्लाउज की जगह शार्ट कुर्ती डिज़ाइन की गई थी. जबकि इसका दुप्पट्टा सिल्क ब्रोकेड फैब्रिक से बनाया गया था.
इतनी थी इस लहंगे की कीमत
अनिता डोंगरे पिंक सिटी कलेक्शन से मीरा राजपूत ने लहंगे के साथ ईयरिंग्स और चाँद बालियों को कैरी किया था. लहंगे के साथ यह शानदार ज्वेलरी मीरा के लुक में और निखार ला रही थी. गौरतलब है कि मीरा राजपूत की चॉइस काफी रॉयल है. शायद यही वजह थी जो उन्होंने इस रॉयल वेडिंग में 205,000 रुपये की हैरान कर देने वाली कीमत का लहंगा चुना.