बॉलीवुड इंडस्ट्री ने हजारों लोगों को पहचान दी है. बॉलीवुड इंडस्ट्री देश की सबसे बड़ी फिल्म इंडस्ट्री है. इस इंडस्ट्री में हर साल लाखों फिल्में बनती. लाखों लोग फेमस होने के सपने लेकर मुंबई आते हैं और बॉलीवुड में अपनी किस्मत असम आते. लेकिन इनमें से काफी लोगों के सपने अधूरे रह जाते हैं. आज हम आपको पांच ऐसे टॉप स्टार्स के बारे में बताएंगे जिनके माता-पिता ने उनके लिए कुछ और सपने देखे थे लेकिन उन्होंने अपने माता पिता के खिलाफ जाकर बॉलीवुड में अपनी अच्छी पहचान बनाई.
दीपिका पादुकोण
दीपिका पादुकोण के पिता एक बैडमिंटन प्लेयर थे. वह राष्ट्रीय स्तर पर बैडमिंटन खेलते थे. उनका यह सपना था कि उनकी बेटी एक बैडमिंटन प्लेयर बनने. लेकिन दीपिका पादुकोण के सपने कुछ और थे उन्होंने 16 साल की उम्र में अपनी मां को अपने एक्ट्रेस बनने के सपने के बारे में बताया. जिसके बाद उन्होंने अपने पिता की मर्जी के खिलाफ जाकर अपने एक्ट्रेस बनने के सपने को अपना जुनून बना लिया और आज वह बॉलीवुड इंडस्ट्री की फेमस अभिनेत्री है.
इरफान खान
इरफान एक ऐसे अभिनेता है जिन्होंने अपने अपने दमदार अभिनय के दम पर लाखों लोगों का दिल जीता था. लेकिन उनके माता-पिता यह चाहते थे कि उनका बेटा एक बिजनेसमैन बनने और उनका फैमिली बिजनेस संभाले लेकिन इरफान खान का सपना अभिनेता बनने का था. लेकिन इरफान खान के माता पिता एक्टिंग करने को अच्छा नहीं मानते थे. ऐसे में उन्होंने घर से झूठ बोलकर बॉलीवुड में एंट्री की और बॉलीवुड में अपना अच्छा नाम बनाया था. आज यह बहुमुखी स्टार हमारे बीच नहीं है.
पंकज त्रिपाठी
पंकज त्रिपाठी का नाम आज बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता में शामिल है. लाखों लोग इनकी एक्टिंग को पसंद करते हैं. पर यह बात बहुत ही कम लोग जानते होंगे कि पंकज त्रिपाठी बिहार के एक छोटे गांव से बिलॉन्ग करते हैं. एक इंटरव्यू में पंकज त्रिपाठी ने बताया था उनके माता-पिता उन्हें डॉक्टर बनाना चाहते थे. लेकिन उनका सपना अभिनेता बनने का था. ऐसे मैंने अपने माता पिता के खिलाफ जाना पड़ा.
मल्लिका शेरावत
मल्लिका शेरावत बॉलीवुड की टॉप अभिनेत्रियों में से एक हैं. पर क्या आप सभी लोग जानते हैं कि इन्होंने इस मुकाम को हासिल करने के लिए कितने संघर्ष किए हैं. बॉलीवुड में अपना करियर बनाने के लिए इन्होंने अपने परिवार को छोड़ दिया था. यह बताया जाता है कि उनके पिता ने तो उन्हें यह तक कह दिया था कि मैं तो मेडिसन करता हूं. यही कारण है कि मल्लिका शेरावत अपने पिता की सरनेम की जगह अपनी मां का सरनेम लगाती है शेरावत.
कंगना रनौत
टीवी इंडस्ट्री की दबंग गर्ल कंगना रनौत को कौन नहीं जानता आज वह किसी पहचान की मोहताज नहीं बता दे कंगना राणावत के माता-पिता कंगना रनौत को एक बड़ी डॉक्टर बनाना चाहते थे. लेकिन वह बचपन से ही अभिनेत्री बनने का शौक रखती थी. जिसके चलते उन्होंने महज 15 साल की उम्र में घर पर झगड़ा किया और घर छोड़कर मुंबई एक्टिंग करने के लिए आ गई. वह आज बॉलीवुड इंडस्ट्री का जाना माना नाम है. इनके फैंस की गिनती लाखों में है.