फिल्म एक्टर अजय देवगन को सभी जानते है. अजय देवगन ने फिल्मी जीवन के दौरान सिनेमा में कई सारी फिल्में की है और उन्हीं के दम पर आज ये बाॅलीवुड के टाॅप एक्टर है. आपको बता दें कि अजय देवगन ने फिल्मी करियर की शुरुआत फिल्म ‘ फूल और कांटे’ से की थी. बता दें अजय ने साल 1991 में बॉलीवुड में कदम रखा. जिसमें उनके साथ एक्ट्रेस मधु शाह दिखी थी. आज हम आपको मधु शाह के बारे में बताने वाले हैं जिनकी उम्र आज पूरे 52 साल हो गई है. चलिए बताते हैं आपको यह कौन है और इन्हें फिल्मों ने कैसे पहचान दिलवाई.
दरअसल एक्ट्रेस मधु शाह ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि अपनी पहली फिल्म के समय जब उन्होंने फिल्म की शूटिंग 4 दिनों तक की थी उसके बाद बिना बताए ही उन्हें फिल्म से हटा दिया गया था. मधु ने आगे कहा कि जिस तरह उन्हें इस फिल्म से हटाया गया था उस समय वह काफी टूट चुकी थी और इससे उनके सेल्फ रिस्पेक्ट पर भी गहरी चोट आई थी.
वहीं मधु ने कहा के उनके साथ-साथ उनके फैमिली के सदस्य और कुछ नजदीक दोस्त भी इस घटना से काफी दुखी हो गए थे. हालाँकि इस घटना को लेकर मधु उन दिनों रात रात भर रोती थी और इस कारण से वह कई कई दिनों बाद कॉलेज जाया करती थी. अभिनेत्री ने कहा के फिल्म से निकाले जाने की खबर फिल्म के प्रोड्यूसर या निर्देशक द्वारा नहीं अखबार के जरिए मिली थी.
बता दें आगे बात करते हुए मधु ने कहा कि यह जो कुछ भी हुआ उसने उन्हें काफी हद तक बदल दिया इस सब के बाद मधु अपने फ्यूचर को लेकर काफी ज्यादा गंभीर हो गई और इसके बाद उन्होंने और ज्यादा मेहनत और लगन के साथ काम करना स्टार्ट किया. वहीं मधु ने आगे कहा प्यार में जिस जगह पर भी पहुंची हैं उसमें इन घटनाओं का काफी अहम रोल रहा है.
आपको बता दें मधु शाह रिश्ते में एक्ट्रेस की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी की भतीजी हैं. मधु के फादर का नाम रघुनाथ है जो कि रिश्ते में हेमा के चचेरे भाई हैं. वहीं हेमा मालिनी के साथ-साथ बॉलीवुड की एक और जानी-मानी अभिनेत्री जूही चावला के साथ भी मधु शाह रिलेशन में लगती हैं. मधु शाह की कहे तो इन्होंने आनंद शासन से शादी रचाई है जो के रिश्ते में अभिनेत्री जूही चावला के पति जय मेहता के चचेरे भाई लगते हैं और ऐसे में जूही चावला रिश्ते में मधु शाह की भाभी हो गई हैं.
गौरतलब है कि इस सब के अलावा भी अगर अभिनेत्री मधु शाह के काम की बात की जाए तो इन्होंने अपने फिल्मी जीवन के समय कई अच्छी फिल्मों में काम किया हुआ है. आपको बता दें कि एलान, प्रेम योग, जालिम, दिया और तूफान, हथकड़ी, दिलजले और पहचान जैसी कई बेहतरीन फिल्में मधु के फिल्मी सफर में गिने जाती है.