टीवी पर नन्हे ‘कृष्ण’ भगवान बन कर जीता था सबका दिल, जानिए अब ये छोटी एक्ट्रेस 11 साल बाद कैसी दिखती हैं
हालांकि कई टीवी सीरियल्स में कई बाल कलाकार नजर आए लेकिन इनमें से कुछ पालक कलाकार ऐसे भी हैं जिन्होंने अपने अभिनय और क्यूटनेस के दम पर दर्शकों का दिल जीत लिया. आपको सीरियल ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ में पीहू का किरदार तो याद ही होगा. जी हां, वह शो में मासूम सी पर देखने में काफी ज्यादा क्यूट लगती थी. इस नन्ही बच्ची ने अपनी मासूमियत के चलते लाखों दर्शकों को तब अपना दीवाना बना दिया था.
ऐसी ही एक छोटी मासूम सी बच्ची वह है जिसने अपनी मासूमियत और अभिनय के दम पर लोगों के दिलों में अपनी एक अलग पहचान बनाई थी. आपको कलर्स टीवी पर आने वाला धारावाहिक ‘जय श्री कृष्ण’ तो याद ही होगा इसमें कृष्ण के बचपन का किरदार निभाने वाले बच्चे काफी ज्यादा मासूम थी और उसने अपने मासूमियत और दमदार अभिनय के दम पर दर्शकों को अपना दीवाना बना दिया था.
उस छोटी सी बच्ची को देखकर ऐसे लगता था कि जैसे सच में ही मानो हम श्री कृष्ण का बचपन देख रहे हो. यह धारावाहिक उस टाइम पर दर्शकों को काफी ज्यादा पसंद भी आया था.
आज हम आपको अपने इस पोस्ट के जरिए उस छोटी सी बच्ची के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने इस धार्मिक धारावाहिक में श्री कृष्ण के बचपन का किरदार निभा कर लाखों दर्शकों के दिलों में अपने दमदार अभिनय की छाप छोड़ी थी. बता दे इस ‘जय श्री कृष्ण’ में कृष्ण के बचपन का किरदार निभाने वाली लड़की का नाम धृति भाटिया है.
इस धारावाहिक में रोल प्ले करने के बाद धृति एक्टिंग की दुनिया से जैसे कहीं दूर सी हो गई. लेकिन आज हम आपको अपने इस पोस्ट के जरिए दी थी कि कुछ लेटेस्ट तस्वीरें दिखाने वाले हैं जिनको देखने के बाद शायद ही आप उनको पहचान पाए. अब धृति बचपन से ज्यादा क्यूट और खूबसूरत नजर आती है तो चलिए देखते हैं श्री कृष्ण का किरदार निभाने वाली इस नन्ही बच्ची की लेटेस्ट तस्वीरें.
बता दे जय श्री कृष्ण के अलावा भी धृति ने कई और अन्य धारावाहिक में भूमिका अदा की थी लेकिन जितना प्यार उनको श्री कृष्ण के रोल में मिला उतना प्यार उनको किसी और किरदार में नहीं मिला. बता दे जय श्री कृष्ण के अलावा यह बाल कलाकार ‘इस प्यार को क्या नाम दूं’ और ‘माता की चौकी’ में दिखाई दी थी. इस सीरियल के अलावा धृति ने कुछ विज्ञापनों में भी काम किया. एक इंटरव्यू के दौरान इस बाल कलाकार ने यह खुलासा किया था कि जय श्री कृष्ण में निभाए गए अपने किरदार को वह कभी नहीं भूल सकती. यह उनकी जिंदगी का सबसे खास लमहे थे. वह उस समय को आज भी याद करती है जब दर्शकों ने उनको अचानक भगवान बना दिया था और दर्शक उनसे काफी ज्यादा प्यार करने लगे थे चाहे ऑफस्क्रीन हो या और स्क्रीन भगवान उन्हें बाल गोपाल का बाल रूप मानने लगे थे. वही उनका यह भी कहना है कि उनके यूनिट के सभी लोग भी उन्हें कन्हैया कहकर बुलाते थे और वह बड़ी ही मस्ती में अपने शूटिंग को पूरी किया करती थी.
बता दे जय श्री कृष्ण सीरियल को खत्म हुए कई साल बीत चुके हैं और इन सालों में धृति अब छोटी से बड़ी हो चुकी है. इन दिनों धृति अपनी पढ़ाई पूरी करने में लगी हुई है. धृति की जो नई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है उन तस्वीरों को देखकर बाल कलाकार को पहचान पाना काफी ज्यादा मुश्किल हो रहा है. लेकिन लेटेस्ट तस्वीरों में भी धृति पहले की तरह ही मासूम और प्यारी नजर आ रही हैं.