मिलिए ‘भाभी जी घर पर हैं’ के किरदारों और उनके घरवालों से, जानिए कौन-कौन है इनके घर में
टीवी सीरियल ‘भाभीजी घर पर हैं’ लगभग हर घर में देखा जाने वाला टीवी का एक पॉपुलर शो है. इस कॉमेडी धारावाहिक में सभी कलाकार अनूठे और अलग हैं. “भाभी जी घर पर हैं” की कहानी तो मजेदार है ही, लेकिन उसकी असली ताकत वो कलाकार हैं जिनकी शो में अपनी एक अलग पहचान है. सभी कैरेक्टर दर्शकों के फेवरेट बन गए हैं और मनोरंजन के मामले में काफी आगे निकल गए हैं. शो के निर्माता बिनैफर कोहली और संजय कोहली है. शो की कास्ट की बात करें तो आसिफ शेख, रोहिताश गौर, राकेश बेदी, शुभांगी अत्रे, सौम्या टंडन ने सभी के दिल में अलग जगह बना ली है. इन किरदारों की बदौलत शो में हमेशा एक नयापन महसूस होता है और हर एपिसोड काफी एंटरटेनिंग साबित होता है. इस शो में आए ट्विस्ट एंड टर्न इसे जबरदस्त टीआरपी दिलाते नजर आ जाते हैं.
शुभांगी अत्रे
अंगूरी भाबी यानी शुभांगी अत्रे किरदार के लिए शुभांगी एक दिन के 40 हजार रुपए चार्ज करती हैं. शो में अंगूरी भाबी की भूमिका निभाने वाली शुभांगी अत्रे ने लगभग 12 साल पहले पीयूष पोइरी से शादी की. अभिनेत्री की एक 10 साल की बेटी भी है जिसका नाम आशी है.
रोहिताश गौड़
वहीं शो में उनके पति का किरदार निभाने वाले मनमोहन तिवारी उर्फ़ रोहिताश गौड़ एक दिन का 60 हजार रुपए लेते हैं. शो में तिवारी जी अपनी पत्नी के अलावा अपनी पड़ोसी ‘गोरी मेम’ पर भी जमकर डोरे डालते नज़र आते हैं. रोहित गौड़ की शादी रेखा गौड़ के साथ हुई है. फ़िलहाल यह दंपति दो बेटियों के माता-पिता हैं.
सौम्या टंडन
अनीता भाभी शो में गोरी मेम के नाम से भी मशहूर हैं. इस किरदार के लिए एक्ट्रेस सौम्या टंडन एक दिन में 60 हजार रुपए फीस लेती हैं. सौम्या टंडन शो में एक मॉडर्न कामकाजी महिला की भूमिका निभा रही हैं, शो में काम करने के दौरान अनीता ने अपने बचपन के प्रेमी सौरभ से शादी रचा ली थी.
आसिफ शेख
वहीं शो के मोस्ट पॉपुलर किरदार विभूति भैया यानी आसिफ शेख अपने इस किरदार के लिए एक दिन का 70 हजार रुपए चार्ज करते हैं. शो में विभूति नारायण मिश्रा का किरदार निभा रहे आशिफ शेख ने करीब 25 साल पहले ज़ेबा शेख के साथ शादी की थी. इस जोड़ी के दो बच्चे बेटी मरियम शेख और बेटा एलिजा है.
योगेश त्रिपाठी
अब बात करते हैं हप्पू सिंह की. इस किरदार को निभाने के लिए योगेश त्रिपाठी एक एपिसोड का 35 हजार रुपए लेते हैं. शो में पुलिस इंस्पेक्टर की भूमिका निभाने के लिए जाने जाते योगेश त्रिपाठी ने सपना त्रिपाठी से शादी की और यह जोड़ी एक बेटे के गर्वित माता-पिता हैं.