मिलिए बॉलीवुड के बेस्ट हिन्दू-मुस्लिम कपल्स से, तीनो खान और उनकी बहनें भी हैं लिस्ट में शामिल
आज भी समाज हिन्दू मुस्लिम शादियों को आसानी से स्वीकार नहीं करता लेकिन वहीं फिल्म इंडस्ट्री में लोगों ने इस सोच के खिलाफ जाकर शादी की है. आज हम आपको ऐसे ही कलाकारों के बारे में बताने वाले हैं जिन्होंने हिंदू-मुस्लिम मुद्दे से परे जा कर शादी रचाई और धर्म को अपने प्यार के बीच नहीं आने दिया. चलिए बताते हैं.
शाहरुख-गौरी
गौरतलब है कि शाहरुख़ मुस्लिम है वही उनकी बीवी गौरी हिन्दू है. दोनों ने 1991 में एक दुसरे से शादी रचाई थी. शाहरुख खान कहते हैं शादी के बाद भी मैं मुस्लमान हूं, गौरी हिंदू है और हमारे बच्चों का धर्म हिंदुस्तान है.
सैफ-करीना
वहीं सैफीना नाम से फेमस इस कपल के इश्क के किस्से सभी जानते है. फिल्मों के सेट से शुरू हुई लव स्टोरी सैफ और करीना की शादी में बदल गई.
सैफ-अमृता सिंह
हालाँकि करीना से पहले भी सैफ की पत्नी हिंदू थी. करीना से पहले सैफ ने खुद से 10 साल बड़ी और धर्म से हिंदू एक्ट्रेस अमृता सिंह से शादी रचाई थी.
आमिर खान-किरण राव
तीसरे खान आमिर की पत्नी किरण राव भी हिंदू हैं. हालांकि ये कपल अपनी खूबसूरत बॉन्डिंग को लेकर फैंस के बीच खासा फेमस रहता है.
आमिर-रीना दत्ता
एक्टर आमिर ने किरण राव से पहसे रीना दत्ता से शादी रचाई थी. रीना दत्ता भी हिंदू थी. आमिर और रीना के दो बच्चे हैं. हालांकि दोनों ने आपसी सहमति से एक दूसरे से तलाक लिया था.
अरबाज खान-मलाइका अरोड़ा
एक्टर अरबाज खान ने भी हिंदू एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ के साथ शादी रचाई थी. हालांकि कुछ ही साल पहले ये कपल तलाक लेकर अलग हो गए है. दोनों का एक बेटा है जिसका नाम अरहान खान है.
सोहेल खान-सीमा सचदेव
वहीं एक्टर सोहेल खान ने भी हिंदू लड़की से शादी की. सोहेल खान की पत्नी का नाम सीमा सचदेव है. सीमा फिल्म इंडस्ट्री से दूर रहती है लेकिन स्टर वाइफ के तौर पर काफी फेमस हैं.
सोहा अली खान-कुणाल खेमू
सैफ की बहन और एक्ट्रेस सोहा अली खान भी इस लिस्ट से अलग नहीं हो सकती. सोहा अली खान ने खुद से कम उम्र के हिंदू एक्टर कुणाल खेमू के साथ शादी की है.
अर्पिता खान-आयुष शर्मा
एक्टर सलमान की छोटी बहन अर्पिता खान शर्मा ने अभिनेता आयुष शर्मा से शादी रचाई है. हालांकि आयुष ने शादी के बाद बॉलीवुड में डेब्यू किया था. वहीं दोनों के दो बच्चेई हैं बेटा आयुष और बेटी आयत इनका नाम है.
सुनील शेट्टी-मोनिशा कादरी
एक्टर सुनील शेट्टी ने साल 1991 में मोनिशा कादरी से शादी की थी. सुनील शेट्टी हिंदू धर्म के हैं और मोनिशा कादरी मुस्लिम परिवार से हैं. हालांकि मोनिशा ने बाद में नाम बदलकर मना शेट्टी रख लिया है.