टीवी पर वैसे तो आए दिन कोई ना कोई नया धारावाहिक या रियलिटी शो देखने को मिलता ही है. लेकिन सब टीवी चैनल का शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ लम्बे समय पर टीआरपी के पहले पायदान पर खड़ा है. इस शो को पिछले कईं सालों से लोक लगातार देखते आ रहे हैं. वहीँ शो में काम करने वाले हर कलाकार को भी अपनी अलग पहचान हासिल है. शो में दयाबेन का किरदार निभा चुकी अभिनेत्री दिशा वकानी को आज हर कोई जानता है. एक समय में शो में उन्हें देखने के लिए दर्शक काफी बेताब रहते थे. लेकिन कुछ ही समय बाद निजी कारणों के चलते दिशा ने इस शो को अलविदा कह दिया था. हालाँकि आज भी उन्हें उनके किरदार के नाम से ही जाना जाता है. बता दें कि दिशा वकनी की ख़ूबसूरती किसी से छिपी नहीं है. वहीँ उनकी छोटी बहन खुशाली भी किसी से कम नहीं है. बता दें कि खुशाली ने थिएटर जगत में अपना करियर बनाया है.
बता दें कि दिशा वकानी का एक भाई भी है जोकि उनके साथ ही शो में काम करता देखा जा चुका है. यह भाई कोई और नहीं बल्कि सुंदर उर्फ़ मयूर वकानी हैं. अपनी बहन की तरह ही मयूर को भी काफी लोकप्रियता हासिल है. खैर, आज के इस पोस्ट में हम बात दिशा या उनके भाई की नहीं बल्कि उनकी छोटी बहन खुशाली वकानी की करने जा रहे हैं. बता दें कि खुशाली वकानी फैमिली में सबसे छोटी हैं. उनकी पढ़ाई- लिखाई अहमदाबाद में हुई है. बहन और भाई की तरह ही खुशाली को भी बचपन से ही एक्टिंग में काफी दिलचस्पी रही है. शायद यही कारण है जो उन्होंने थिएटर को अपनी पहचान बनाया है. इतना ही नहीं बल्कि खुशाली और दिशा के पिता भीम वकानी भी जाने-माने नाटककार हैं.
खुशाली के पिता भीम को ख़ास तौर पर गुजरती नाटकों में काम करते हुए देखा जा चुका है. इसके इलावा वह कुछ सरकारी विज्ञापनों में भी अभिनय कर चुके हैं. भीम वकानी को फिल्म ‘लगान’ और ‘व्हाट्स योर राशि’ में भी काम करते हुए देखा जा सकता है. उनके तीनों बच्चे अभिनय के मामले में उनपर ही गए हैं. यानि तीनों बच्चों को हमेशा से ही पिता से एक्टिंग सीखने को देखने को मिली है. शायद याजी कारण है जो इन बच्चों ने आख़िरकार एक्टिंग को ही अपना करियर बनाया है.
वहीँ बात अगर परिवार की सबसे छोटी बेटी खुशाली की करें तो उन्होंने भी बहुत सारे गुजरती शोज़ में काम किया है. उन्हें बॉलीवुड फिल्म ‘ब्लैक’ में भी देखा जा चुका है. इस फिल्म का निर्देशन जाने-माने निर्देशक संजय लीला भंसाली ने किया था जिसमे अमिताभ बच्चन और रानी मुख़र्जी को अहम किरदारों में देखा गया था. इसके इलावा खुशाली ‘प्यार में ट्विस्ट’, ‘बहेना’ और ‘रामकड़ा रे रामकड़ा’ फिल्मों में काम कर चुकी हैं. उन्होंने फिल्मों के इलावा हिंदी और गुजरती टीवी सीरियलों में भी काम किया है. इनमे से ‘जाग्रति’, ‘धन धना धन’, ‘सुहासिनी आदि उनके प्रमुख शोज़ रहे हैं. फ़िलहाल खुशाली अपने परिवार के साथ अहमदाबाद में ही रह रही हैं और कईं धारावाहिकों में काम कर रही हैं.