Site icon NamanBharat

जानिए दुनिया के सबसे अमीर आदमी एलन मस्क की कहानी, महज़ 12 साल की उम्र में बना कर बेच दिया था पहला गेम

आजकल दुनिया की सबसे बड़ी खबर यह है कि एलन मस्क दुनिया के सबसे अमीर इंसान बन गए हैं. दरअसल इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कंपनी टेस्ला इंक और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क हैं. दरअसल बीते गुरुवार को टेस्ला के शेयरों में 7.94 फ़ीसदी की उछाल आने के बाद मस्क अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस को पीछे छोड़ कर दुनिया के अमीर व्यक्ति बन चुके हैं.

वहीं ब्लूमबर्ग बिलियनर्स इंडेक्स के अनुसार, मस्क की नेटवर्थ 195 अरब डॉलर (करीब 14,23,500 करोड़ रुपये) हो गई है. बेजोस अक्टूबर 2017 से दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति थे और इस समय उनकी नेटवर्थ 185 अरब डॉलर की है. वहीं मस्क संभवतः दुनिया में सबसे तेजी से कमाई करने वाले व्यक्ति हैं. मस्क ने पिछले एक साल में हर घंटे 1.736 करोड़ डॉलर यानी करीब 127 करोड़ रुपये कमाए हैं. इसका कारण यह है कि दुनिया की सबसे कीमती ऑटो कंपनी टेस्ला के शेयरों में बेहद तेजी आई. लगातार प्रॉफिट और प्रतिष्ठित एसएंडपी 500 इंडेक्स में शामिल होने के कारण पिछले साल कंपनी के शेयर 743 फीसदी चढ़ गया. टेस्ला का शेयर ने 816 डॉलर के ऑल टाइम हाई पर ट्रेड किया.

SpaceX Chief Engineer Elon Musk speaks in front of Crew Dragon cleanroom at SpaceX Headquarters in Hawthorne, California on October 10, 2019. (Photo by Yichuan Cao/NurPhoto via Getty Images)

हालाँकि ऐसा पहली बार नहीं हुआ जो एलन मस्क चर्चा में हैं. इससे पहले भी वो कई वजहो से चर्चा में रहे हैं. दरअसल एलन ने 12 वर्ष की उम्र में ही BLASTER (बलास्टर) नाम का एक गेम बनाया था. इस गेम को उन्होंने [ PC & Office Technology Company ] को 500 डॉलर में बेचा था. बता दें कि BLASTER गेम को उन्होंने commodore vic 20 नाम के कम्प्यूटर से बनाया था. इस गेम का Online Version आज भी इंटरनेट पर है. वहीं मस्क एक दिन में 12 घंटे से ज्यादा समय किताबे पढ़ने में बिता देते हैं. कहते है कि जब वो कॉलेज में थे, तो वे अपने एक दिन के खाने पर 1 $ से भी कम ख़रचते थे.

दरअसल मस्क ने एक समय में अपने दोस्त का घर किराए पर लिया और हर वीकेंड की शाम वे उस घर को अपने कॉलेज के दोस्तों के लिए नाइटक्लब में बदलते थे. इसकी फीस 5$ होती थी कभी-कभी इसमें 500 से अधिक लोग आते थे.

बता दें अपने भाई के साथ मिलकर उन्होंने Zip 2 नाम की सॉफ्टवेयर कंपनी शुरू की थी. यह कुछ-कुछ Google Maps की तरह काम करती थी. Zip 2 को Musk ने 22 मिलियन डॉलर में COMPAQ कंपनी को बेचा दिया.
1999 में उन्होंने अपनी ज़िन्दगी की पहली कार McLaren F1 ख़रीदी. लेकिन कुछ साल बाद इस कार के इंश्योरेंस क़ा ख़र्च न उठा पाने के कारण उन्होंने इस कार को बेचा था.

वहीं 1999 में Elon Musk ने 10 मिलियन डॉलर इन्वेस्ट कर x.com [ financial service company ] कि स्थापना की थी. एक साल बाद x.com, Confinity नाम की कंपनी के साथ मर्ज कर दी. इसे आगे चलकर PayPal के नाम से जानने लगे. 2002 में eBay ने PayPal को 1.5 बिलियन डॉलर में खरीदा, जिसमें Elon Musk का हिस्सा 165 मिलियन डॉलर का था.

फिर 2008 में मस्क टेस्ला के सीईओ बने, 2013 में Solar City U.S.A में Solar Power System मुहैया कराने वाली Tesla दूसरी सबसे बड़ी कंपनी बन कर उभरी.

हालाँकि मस्क अपने परिवार में इकलौते फ़ेमस व्यक्ति नहीं रहे हैं उनके पिता Errol musk एक प्रख्यात इंजीनियर और पायलट थे. उनकी मां Maye Musk Model के साथ-साथ एक Dietician भी रही हैं. वहीं, इनकी पहली पत्नी का नाम Justin Musk था, वो एक लेखिका थी.

Exit mobile version