प्यार की कहानी तो बाॅलीवुड जगत की लगभग हर एक फिल्म में दिखाया जाता है हिंदी फिल्मों की कहानी में प्यार की स्टोरी महत्वपूर्ण होती है. दरअसल हिंदी फिल्म जगत में हीरो हीरोइन एक दूसरे से मोहब्बत करते हैं और एक दूसरे को पाने के लिए कुछ भी करने को तैयार रहते है. हीरो अपने प्यार को पाने के लिए फिल्म सब से लड़ता है परंतु प्यार की कुछ ऐसी कहानी भी है जो की रियल लाइफ में भी बन गई थी आज हम आपको कुछ ऐसे कलाकारों बारे में बताने वाले हैं जिन्होंने मैरिड होते भी असल जिंदगी में किसी अन्य औरत के साथ प्यार के रिश्ते बनाएं है. फिल्म जगत में बहुत से एक्टर ऐसे हैं जिन्होंने शादीशुदा होते की दूसरी महिलाओं से प्यार किया यही नहीं उनके बेटों ने भी मैरिड होते दूसरी एक्ट्रेस या महिलाओं के साथ प्यार किया और शादी कर ली.
धर्मेंद्र
एक्टर धर्मेंद्र को सभी जानते है. मैरिड होते हुए भी दूसरी लेडीज से रिश्ते की बात की जाए तो धर्मेंद्र का नाम इस लिस्ट में सबसे ऊपर लिया जाता है. बता दें कि धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कुमार थी लेकिन फिल्मों मैं आने के बाद उन्होंने हेमा मालिनी से शादी रचाई. अपने पिता की तरह सनी देओल ने अमृता सिंह और डिंपल कपाड़िया के साथ रिश्ते बनाए थे.
राज कपूर
चर्चित अभिनेता राज कपूर साहब किसी पहचान के मोहताज नहीं है. राज कपूर साहब जी मैरिड होते हुए दूसरी महिलाओं के प्यार में पड़ गए थे उस एक्ट्रेस का नाम नरगिस था. उनके प्यार में पड़ने के कारण से उनकी पत्नी कृष्णा राज काफी दुखी हुई कहा जाता है कि फेमस आरके स्टूडियो राज कपूर साहब और नरगिस की जोड़ी पर ही बनाया गया था. राज कपूर साहब के बेटे एक्टर राजीव कपूर मैरिड होते हुए दूसरी महिलाओं के प्यार में पड़े थे. दरअसल वह अपनी पत्नी से तलाक लेकर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ लिव इन रिलेशनशिप में भी रहे थे.
जावेद अख्तर
लोग जावेद अख्तर और उनके गाने बड़े ही शौक से सुनते है. जावेद अख्तर और फरहान अख्तर बाप बेटे दोनों ने मैरिड होते भी दूसरी महिलाओं से शादी की. जावेद अख्तर ने पहली शादी हनी ईरानी की थी लेकिन शादी के बाद उन्होंने शबाना आजमी से प्यार किया. 1984 में जावेद अख्तर ने शबाना आजमी से दूसरी शादी रचाई. वही इनके बेटे बेटे ने भी अपनी पहली पत्नी से तलाक लेकर शिबानी डांडेकर के साथ रह रहे हैं.