मिलिए भारतीय क्रिकेट जगत की दिग्गज हस्तियों के बच्चों से, जानिए कहाँ रहते हैं और क्या करते हैं ये
भारतीय क्रिकेट टीम के प्लेयर्स की लाइफ भी उतनी ही ज्यादा लग्जरियस होती है जितनी कि बॉलीवुड के सेलिब्रिटीज की होती है. आमतौर पर क्रिकेटर्स के बारे में उनके द्वारा खेले गए खेल के आंकड़ों की बात की जाती है लेकिन आज हम अपनी इस पोस्ट के जरिए आप सभी लोगों को भारतीय टीम के कई जाने-माने दिग्गज खिलाड़ियों के बच्चों के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं कि उनके बच्चे कहां है और कैसे अपनी जिंदगी व्यतीत करते हैं. चलिए आप सभी लोगों को बताते हैं.
आरुणि कुंबले
एक समय भारतीय टीम के लिए दमदार बॉलिंग करने वाले भारतीय क्रिकेट टीम के स्पिनर बॉलर अनिल कुंबले की बेटी है आरुणि कुंबले. इनका जन्म साल 1994 में बेंगलुरु में हुआ था. बताते चलें कि आरुणि बतौर चार्टर्ड अकाउंटेंट काम करती है. उन्होंने अपनी स्कूली पढ़ाई हाई स्कूल बेंगलुरु कर्नाटक से पूरी की है. जबकि उन्होंने ग्रेजुएशन की डिग्री इंपीरियल कॉलेज, लंदन, यूके से हासिल की है. हालांकि अरुणा अनिल कुंबले की सगी बेटी नहीं है यह उनकी पत्नी के पूर्व पति जहांगीरदार की बेटी है लेकिन वह अपनी माता चेतना रामतीरथ और अनिल कुंबले के साथ रहती है.
सना गांगुली
सना गांगुली भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई के अध्यक्ष राहुल गांधी की बेटी है. इनका जन्म पश्चिम बंगाल के कोलकाता के बेहाल में हुआ था. सना ने अपनी स्कूली शिक्षा मार्टिनियर फॉर गर्ल्स और लोरेटो हाउस स्कूल कोलकाता से पूरी की है. बताते चलें कि सना गांगुली फिलहाल लंदन की ओकवर्ड यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन कर रही है. सना गांगुली राहुल गांगुली की इकलौती संतान है.
मयास कुंबले
मयास कुंबले भी अनिल कुंबले के बेटे हैं. मयास आज का जन्म 2002 में बेंगलुरु में हुआ था. लेकिन अभी वह ‘द इंटरनेशनल स्कूल बेंगलुरु’ के छात्र हैं. इनके अलावा इनकी दो बहने और हैं स्वस्ति कुंबले और आरुणी कुंबले. बताते चलें कि मयास कुंबले को इंटरनेशनल फोटोग्राफी का काफी ज्यादा शौक है.
समित द्रविड़
राहुल द्रविड़ ने क्रिकेट जगत में इतिहास रचा है जिसके कारण उन्हें क्रिकेट के नाम से भी जाना जाता है समित द्रविड़ राहुल द्रविड़ और उनकी पत्नी विजेता पेंढारकर के बेटे हैं जो फिलहाल बेंगलुरु में मल्या आदिति इंटरनेशनल स्कूल से पढ़ाई कर रहे हैं. इसके अलावा समिति जूनियर क्रिकेटर भी है. बताते चलें कि उन्होंने बेंगलुरु यूनाइटेड क्रिकेट क्लब और टाइगर कप क्रिकेट टूर्नामेंट अंडर 14 का प्रतिनिधित्व किया है. समित द्रविड़ के अलावा उनका एक और छोटा भाई है जिसका नाम अन्यव द्रविड़ है. क्रिकेट के अलावा समिति स्विमिंग ट्रैवलिंग और म्यूजिक के काफी ज्यादा शौकीन है.
अर्जुन तेंदुलकर
भारतीय क्रिकेट टीम में मास्टर ब्लास्टर के नाम से जाने जाने वाले सचिन तेंदुलकर आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है उन्होंने कई बार भारतीय क्रिकेट टीम के लिए दमदार बल्लेबाजी की है. अर्जुन तेंदुलकर सचिन तेंदुलकर के ही बेटे हैं. बताते चले कि अर्जुन ने बीते साल सैयद मुस्ताक अली ट्रॉफी मैं मुंबई इंडियन की ओर से क्रिकेट जगत में अपनी शुरुआत की थी. आईपीएल की बात करें तो मेघा नीलामी में अर्जुन तेंदुलकर को मुंबई इंडियंस ने साइन किया था. इसके अलावा अर्जुन तेंदुलकर की एक बहन है जिसका नाम सारा तेंदुलकर है.
सारा तेंदुलकर
क्रिकेट के महानयक सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर किसी पहचान की मोहताज नहीं है. ख़बरों के अनुसार सारा जल्द ही फिल्मों में भी डेब्यू कर सकती हैं. हालाँकि अभी तक इस बारे में कोई ऑफिसियल स्टेटमेंट जारी नहीं किया गया है.