Site icon NamanBharat

कपूर खानदान की ये 4 बहुएं हमेशा से रही हैं लाइमलाइट से दूर, क्या आपने इन्हें पहले देखा है?

बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में कदम जमाए रखना हर किसी कि बस की बात नहीं होती मगर इस इंडस्ट्री में एक ऐसा परिवार है जो लगातार 5 पीढ़ियां से इंडस्ट्री में बना हुआ है. वह परिवार और कोई नहीं बल्कि कपूर खानदान है. चाहे वह शम्मी कपूर, हो ऋषि कपूर हों, रणवीर कपूर हो, करीना कपूर हो या फिर अरमान जैन. सभी बॉलीवुड से सीधे तौर पर जुड़े है जिन्हे दर्शकों का बहुत स्नेह भी मिला है. मगर कपूर खानदान में कुछ ऐसे भी लोग है जो फिल्म और मीडिया से दूरी बनाए रखते है तो चलिए हम आज उनके बारे में जानते है.

रामसरणी मेहरा कपूर

हालांकि रमसरणी बॉलीवुड की पहली स्त्री थी और पृथ्वी राम कपूर की पत्नी थी मगर बहुत कम लोग ही उन्हें जानते है. रामसरणी जी का विवाह पृथ्वी राज कपूर से केवल 15 साल की उम्र में साल 1923 में हो गया था जब वह हाई स्कूल में थी. रामसरणी कपूर ने अपने पति पृथ्वीराज कपूर का बहुत साथ निभाया था.

कृष्णा मल्होत्रा कपूर

ऋषि कपूर जी की आत्मकथा में कृष्णा मल्होत्रा के बारे में लिखा गया था कि वे बहुत बोल्ड और स्टाइलिश थी. वहीं वे पति राज कपूर के अफेयर से नाराज होकर अपने बेटे ऋषि कपूर को लेकर एक होटल में रहने लगी थी. कृष्णा कपूर की शादी राज कपूर से 16 वर्ष की उम्र में हुई थी. कृष्णा बॉलीवुड स्टार्स रणधीर कपूर, राजीव कपूर और ऋषि कपूर की मां है. वहीं उनकी दो बेटियों रीमा जैन और ऋतु नंदा भी है. कृष्णा का निधन साल 2018 में हुआ था.

आरती सबरवाल

बता दे कि आरती सबरवाल एक आर्किटेक्ट होने के साथ ही साथ फैशन डिजाइनर हैं. बता दे की आरती राजीव कपूर की एक्स वाइफ है. वहीं आरती अपनी मदर इन लॉ यानी कृष्णा के बहुत प्यार करती थी. मगर राजीव से शादी के थोड़े समय के लिए आरती ने घर गृहस्थी पर ध्यान दिया और अपना काम भी छोड़ दिया था. लेकिन शादी के 2 साल बाद ही साल 2003 में राजीव और आरती का डाइवोर्स हो गया था.

शीना सिप्पी

बात करे शीना सिप्पी की तो वह रमेश सिप्पी की बेटी है और यह शशि कपूर के बेटे कुणाल कपूर की पत्नी भी हैं. शीना पेशे से एक बहुत ही फेमस फोटोग्राफर हैं. वह फिल्मी बैकग्राउंड से होते हुए भी उन्होंने अपने दिल की सुनी और फोटोग्राफर बन गई. बता दें कि शीना को उनकी फर्स्ट बुक,”लाइट,कैमरा,मसाला” के लिए वर्ल्ड गोल्ड अवार्ड मिल चुका है.

Exit mobile version