मिलिए भारत की सबसे लंबी ‘कुलकर्णी फैमिली’ से, पिता की लंबाई है 7 फीट से ज्यादा तो बेटी है 6 फीट 4 इंच
अब ऐसा जमाना आ गया है जहां जो चीज दिखाई देती है वह चीज बिक जाती है. आपको बता दें कि एडस के इस जमाने में खान-पान से जुड़ी वस्तुएँ भी एड के दम पर बिकने लग गई हैं. फ़िर उसके फ़ायदे नुकसान क्या क्या होते है? यह किसी को मालूम नहीं है फ़िर भी कई चीजें उपयोग की जा रही है. वहीं आज के जमाने में हम कितनी ऐसी चीजें देखते हैं जो बच्चों की लंबाई बढ़ाने के नाम पर ही बेची जा रही है, मगर उसका सचमुच कोई फ़ायदा होता है या नहीं?
दरअसल यह शायद उस वस्तु का इस्तेमाल करने वाले भी न बता सके. हालाँकि अगर वहीं दो तीन दशक पहले की बात की जाए तो बचपन में हाइट बढ़ाने के लिए लोग कभी पेड़ पर लटका करते थे, तो कभी बास्केटबॉल खेल लिया करते थे. इन सब के बाद भी लोगों की लंबाई उतनी नहीं बढ़ पाती थी. दरअसल इन सबके पीछे वजह यह रहती है कि लंबाई बढ़ना तो एक जेनेटिकल प्रक्रिया होती है.
जानकारी के लिए आपको बता दें कि बता दें कि भारत में एक फैमिली ऐसी भी है. जिसने सबसे ज्यादा लंबाई का रिकॉर्ड बनाया हुआ है. दरअसल पुणे की ‘कुलकर्णी परिवार’ जिसे भारत का सबसे लंबा फैमिली भी कहा जाता है. लंबा इसलिए कहते है क्योंकि ‘कुलकर्णी परिवार’ के हर मेम्फर की लंबाई लगभग 6 फ़ीट या उससे ऊपर है. 15 साल का बच्चा ही क्यों न हो? सब की हाइट हाई है. पुणे की ‘कुलकर्णी परिवार’ की औसतन हाइट 6 फ़ीट से ज्यादा है. इस फैमिली में चार सदस्य हैं. माता-पिता और उनकी दो बेटियों की हाइट सभी 6 फीट से ज्यादा है.
भारत की सबसे लंबी जोड़ी हैं ‘कुलकर्णी जोड़ी’
आपको बता दें कि पुणे में रहने वाले ‘कुलकर्णी परिवार’ के हेड शरद कुलकर्णी हैं. बता दें कि शरद की हाइट 7 फ़ीट 1.5 इंच है, वही उनकी वाइफ संजोत की हाइट 6 फ़ीट 2.6 इंच हैं. शरद और संजोत भारत के सबसे लंबी जोड़ी होने का रिकॉर्ड भी बनाए हुए हैं. बता दें कि इनका नाम ‘लिम्का बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकार्ड्स में भी शामिल है.
बेटियां 6 फ़ीट से अधिक
हालाँकि शरद और संजोत कुलकर्णी की तरह ही उनकी बेटिया भी हाइट में कम नही है. बड़ी बेटी मुरूगा की हाइट 6 फ़ीट 1 इंच है, जबकि छोटी बेटी सान्या की हाइट 6 फ़ीट 4 इंच हैं. बता दें कि छोटी बेटी सान्या की लंबाई 16 साल की उम्र में ही 6.4 फुट हो चुकी थी वहीं मुरूगा की लंबाई 18 साल की उम्र में 6 फ़ीट हो गई थी.
जानकारी के लिए बता दें कि इस फैमिली के मेम्बर्स की हाइट इतनी अधिक है कि ये हज़ारों की भीड़ में भी अलग से दिखते हैं. वहीं कुलकर्णी साहब पब्लिक ट्रांसपोर्ट का यूज कम ही करते हैं. इसलिए वो कहीं भी जाना हो तो अपने स्कूटर का उपयोग करते हैं.
दरअसल ‘कुलकर्णी परिवार’ अब अपनी संयुक्त लंबाई का नया विश्व रिकॉर्ड भी बना चुका हैं. शरद (पिता), संजीत (मां), मृगा और सान्या (बेटियां) की कुल ऊंचाई 26 फ़ीट है. परंतु, वर्तमान में ‘गिनीज़ बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स’ में World’s Tallest Family की कोई कैटेगरी नहीं है.