मुकेश अंबानी दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों में से एक है. मुकेश की पत्नी नीता अंबानी भी बिजनेस के तौर तरीकों को समझती है और उनका साथ भी देती है. दोनो मिलकर अंबानी परिवार के नाम को बुलंदियों पर पहुंचा रहे है. दोनो हर वक़्त चर्चे में रहते है. हाल ही में उनके तीनों बच्चो यानी कि अनंत, आकाश और ईशा की शादी हो चुकी है. खास तौर पर नीता अंबानी के परिवार की बात करे तो उन्हें मीडिया में कम ही देखा जाता है. उनका परिवार लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करता है. आइए जाने नीता अंबानी के परिवार के बारे में.
बता दे कि नीता अंबानी के पिता का नाम रविंद्रभाई दलाल और मां का नाम पूर्णिमा दलाल है. यह परिवार बेहद साधारण तरीके से जीवन व्यापन करता है. मिडिल क्लास जॉइंट फैमिली में पली-बढ़ीं नीता के संस्कारो के वजह से ही धीरूभाई अंबानी ने उन्हें पहली बार में देख कर ही अपनी बहू बनाने का फैसला कर लिया था. नीता एक ट्रेंड भरतनाट्यम डांसर है, धीरूभाई अंबानी ने उन्हें नवरात्रि के एक इवेंट में देखकर ही उनके घर रिश्ता भेज दिया था. आपको बता दें कि नीता अंबानी की एक छोटी बहन भी हैं जो उनसे उम्र में 4 साल छोटी हैं. उनका नाम ममता दलाल है और बड़ी बहन ही की तरह टीचिंग के पेशे से जुड़ी हुई हैं.
दरअसल धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल जिसकी संस्थापक खुद नीता अंबानी हैं, उसी स्कूल में उनकी बहन ममता प्राइमरी टीचर हैं. यहां बॉलीवुड से जुड़े बड़े बड़े स्टार्स और कई बड़े उद्योगपति के बच्चे पढ़ते है. खबरों के मुताबिक वो इस स्कूल का मैनेजमेंट भी संभालती हैं. एक इंटरव्यू में ममता दलाल ने बताया था कि “मैंने शाहरुख खान और सचिन के बच्चों को पढ़ाया है, लेकिन मेरे लिए सभी स्टूडेंट्स एक समान हैं. मैं सिर्फ पढ़ाती ही नहीं बल्कि वर्कशॉप और फिजिकल ऐक्टिविटीज भी कराती हूं.”
हालांकि अंबानी परिवार हमेशा सुर्खियों में बना रहता है लेकिन नीता अंबानी पर लिखी गई किताब शी वॉक्स शी लीड्स में यह बताया गया है कि नीता के पिता को लाइमलाइट में रहना पसंद नहीं था और यही आदत उनकी बहन में भी देखी जा सकती है. वहीं ममता दलाल बॉलीवुड फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा की ड्रेसेज के लिए रैंप वॉक भी कर चुकी हैं. ममता के अपनी बहन और उनके परिवार के साथ संबंध काफ़ी अच्छे है. ईशा अंबानी ने शादी के बाद एक इंटरव्यू में बताया था कि तीनों भाई-बहनों को बड़ा करने में मासी ममता दलाल की भूमिका भी अहम रही है.