दिल्ली में एक-साथ पढ़ने के दौरान हुई थी दोस्ती, जानिए अब क्या करती हैं रवीश कुमार की पत्नी
ऐसे कई लोग हैं जो हमें टीवी पर रोजाना दिखते हैं. इनमें बाॅलीवुड इंडस्ट्री के कलाकारों के अलावा छोटे पर्दे के कलाकार भी शामिल है जो हमारा टीवी के माध्यम से मनोरंजन करते हैं. हालाँकि एक तबका ऐसा है जो हमें खबरों से परिचित कराता है. जी हाँ हम बात कर रहें हैं टीवी पर आने वाले न्यूज एंकर्स के बारे में जो रोजाना विभिन्न तरह की खबरें हम तक पहुँचाते हैं. इन्हें तो हमने देखा होता है लेकिन क्या आपको इनके प्यार या लाइफ पार्टनर के बारे में पता है? ऐसे ही एक मशहूर एंकर है रवीश कुमार जिनके बारे में आपने सुना होगा लेकिन इनकी वाइफ के बारे में आप नहीं जानते होंगे.
दरअसल रवीश कुमार पत्रकारिता की दुनिया में एक बहुत बड़ा नाम बन गए हैं. वहीं रामनाथ गोयनका अवार्ड से लेकर रैमॉन मैग्सेसे जैसे सम्मान रवीश कुमार ने अपने नाम कर लिए हैं. पिछले करीब दो दशक से रवीश कुमार एनडीटीवी के साथ जुड़े हैं. बता दें कि रवीश कुमार शादीशुदा हैं औऱ उनकी दो बेटियां भी हैं. चलिए बताते हैं हैं कौन हैं और क्या करती हैं रवीश कुमार की वाइफ.
आपको बता दें कि रवीश कुमार ने नयना दासगुप्ता से शादी की है. जहां रवीश कुमार बिहार के रहने वाले हैं वहीं नयना बंगाल की रहने वाली हैं. दरअसल नयना दासगुप्ता से रवीश कुमार ने लव मैरिज की थी. दोनों की मुलाकात दिल्ली में पढ़ाई करने के बीच ही हुई थी.
बता दें कि रवीश कुमार दिल्ली में देशबंधु कॉलेज से बीए कर रहे थे तभी नयना इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी से बीए कर रही थीं. बाद में नयना ने जेएनएयू से एमए किया था. हालाँकि रवीश और नयना जब पहली बार मिले थे तो अच्छे दोस्त बन गए थे धीरे-धीरे मुलाकातों का सिलसिला भी बढ़ता चला गया. मुलाकातें प्यार में बदल गई और बात शादी तक पहुंच गई थी.
गौरतलब है कि तमाम आम परिवारों की तरह ही रवीश और नयना के घरवालों को भी इस इंटरकास्ट शादी से आपत्ति रही थी हालांकि समय के साथ चीजें सुधरने लग गई और इनके हक में होने लगी. वहीं लगभग 7 साल तक एक दूसरे को डेट करने के बाद रवीश कुमार और नयना ने शादी कर ली थी.
सभी जानते हैं कि आज रवीश कुमार NDTV में सीनियर एग्जीक्युटिव एडिटर की पोस्ट पर हैं तो वहीं नयना दासगुप्ता दिल्ली के फेमस लेडी श्री राम कॉलेज में इतिहास की प्रोफेसर पद पर हैं. आपको बता दें कि रवीश कुमार और नयना दासगुप्ता की दो बेटियां भी हैं. रवीश परिवार के साथ दिल्ली-एनसीआर में ही रह रहे हैं.