‘बॉर्डर’ में सुनील शेट्टी ने निभाया था भैरों सिंह का किरदार, रियल लाइफ में आज भी जिंदा है ये वीर जवान

भारत पाकिस्तान युद्ध पर बनी फिल्म बॉर्डर सुपरहिट रही थी. इस फिल्म में कई सेलिब्रिटीज ने भारत के रियल लाइफ हीरोज का अभिनय निभाया था. यह फिल्म साल 1997 में आई थी और लोगो के बीच बहुत हिट हुई थी. इस फिल्म में सुनील शेट्टी ने भैरोसिंह का किरदार निभाया था. फिल्म में भैरोसिंह को शहीद दिखाया गया है मगर वे आज भी जीवित है. फिल्म में यह सीन है की सुनील पाकिस्तान के टैंक को उड़ा कर शहीद हो जाते है मगर असल में वह जिंदा है. आइए जाने पूरी कहानी.

बता दे की भैरोसिंह राठौड़ का जन्म शेरगढ़ के सोलंकियतला गांव में हुआ था और वह बीएसएफ की 1971 में जैसलमेर के लोंगोवाला पोस्ट पर 14 बटालियन में तैनात थे. वे भारत पाकिस्तान की 1971 युद्ध का हिस्सा रहे थे और सीमा रेखा पर लोंगोवाला पोस्ट पर वो मेजर कुलदीप सिंह की 120 सैनिकों की कंपनी का हिस्सा थे. इस युद्ध में भारत की जीत हुई थी और भारतीय सेना ने घुसबेठो को बेजोड़ सबक सिखाया था. यह युद्ध इतिहास के पन्नों में दर्ज है और हर वो सैनिक जो इस युद्ध में शामिल था वे देश के लिए अनमोल है.

गौरतलब है कि भैरोसिंह ने अपनी वीरता दिखाते हुए उन पाकिस्तानी सैनिकों को भागने पर मजबूर कर दिया था, यह खबर दुनिया के सामने विजय दिवस के मौके पर आई थी जब सीमा सुरक्षा बल की तरफ से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था और उनकी वीरता का बखान हुए था. अपने एक इंटरव्यू में भैरोसिंह ने कहा था की उन्हे गर्व है की वह सीमा सुरक्षा बल के जवान रहे है और देश के लिए लड़े है पर 50 साल पहले जंग की यादें अब थोड़ी टिकी हो गई है. लेकिन उनकी अपने देश के प्रति प्यार, भक्ति में अभी भी बिलकुल नहीं कमी आई. वे रिटायर हो चुके है और अपने गांव में एक आम जिन्दगी जीते है.

वहीं फिल्म के विपरित यह बहादुर सैनिक अब भी जीवित है और जब फिल्म में उनकी शहादत के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बेहद सहज उत्तर दिया. फिल्म बॉर्डर में भैरोसिंह को शहीद बताने के सवाल पर उन्होंने बताया था की , ‘फिल्म में जो बताया उसका मुझे पता नहीं पर इतना जरूर पता है की इस फिल्म से लोगों ने मेरे बारे में जाना.’ जानकारी दे दे की भैरोसिंह को मेडल के अलावा सरकार से कोई सुविधा प्राप्त नहीं है और इसपर उनका कहना है कि ‘फिर भी देश सेवा के लिए मुझे सेना में जाना था और देश के लिए कुछ करना था और वह मेरे लिए बहुत है ’. हम उनके जज्बातों की कदर करते है और वे सचमुच एक प्रेनाणा है.