तारक मेहता के ‘भिड़े’ की रियल लाइफ बीवी हैं बला की खूबसूरत, ऑन स्क्रीन वाइफ माधवी को भी देती हैं मात
छोटे पर्दे का सबसे बड़ा शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा लंबे समय से लोगों को हंसा रहा है. और इस शो को दर्शकों ने खूब प्यार दिया है. शो के सभी लोग अपने दर्शको को खूब भाते है. ऐसे ही कलाकार आत्माराम तुकाराम भिड़े यानी भिंडी मास्टर है जो तारक मेहता का उल्टा चश्मा मे अपने शानदार अभिनय और कॉमेडी सभी को हंसाते है. इसने सभी का दिल जीता है और यह लोगों के बीच काफी फेमस हो चुके है. दरअसल टीवी के फेमस एक्टर मंदार चंदवाडकर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में आत्माराम तुकाराम भिड़े का किरदार कर रहे हैं और वही माधवी उनकी ऑन-स्क्रीन पत्नी का किरदार कर रही है.
दरअसल मंदार चंदवाडकर की असल जिंदगी की बात करें तो खूबसूरती के मामले में मंदार चंदवाडकर की ऑन-स्क्रीन पत्नी माधवी से इनकी रियल वाइफ भी कुछ कम नहीं है. आपको बता दें कि एक्टर मंदार चंदवाडकर की रियल लाइफ की पत्नी का नाम स्नेहल है, जो मध्य प्रदेश के इंदौर शहर से हैं और वही स्नेहल को अपने पति की तरह एक्टिंग करने में बहुत इंटरेस्ट थी, लेकिन शादी के बाद स्नेहल ने सब से दूरी बना ली वह अपना सारा समय अपने परिवार और बच्चों को ही देती है.
यहाँ बताते चलें कि मंदार चंदवाडकर और स्नेहल की शादी मराठी रीति-रिवाजों से धूम धाम से हुई थी. उनकी शादी की फोटोज अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती है. वही स्नेहल सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय नजर आती हैं और अक्सर अपनी खूबसूरत तस्वीरें पोस्ट करती हुई नजर आती हैं. हालाँकि वही स्नेहल अपने पति मंदार चंदवाडकर के साथ तारक मेहता शो के सेट को भी कवर कर लेती हैं और वह बाकी एक्टर्स के साथ आती जाती हैं और उन सभी के साथ बहुत अच्छी बॉन्डिंग रखती हैं.
जानकारी के लिए आपको बता दें कि स्नेहल अपने सोशल मीडिया हैण्डल पर अपने पति और बच्चों के साथ खूबसूरत फोटोज पोस्ट करती रहती हैं. जिसे फैंस द्वारा खूब पसंद किया जाता हैं और वही स्नेहल तस्वीर में जितना खूबसूरत लगती हैं उतना ही असल जिंदगी में भी है और खूबसूरती के मामले में स्नेहल टीवी अभिनेत्री सोनालिका जोशी को भी टक्कर देती है.
गौरतलब है कि मंदार चंदवाडकर और स्नेहल एक बेटे के माता-पिता बन चुके हैं और उन्होंने बेटे का नाम पार्थ रखा है, जो दिखने में बेहद सुंदर दिखाई देता है. वही मंदार चंदवाडकर अक्सर अपनी पत्नी और बेटे के साथ घूमने जाते रहते है.”