ये हैं बॉलीवुड के खलनायकों की बेटियां, जानिए क्या करती हैं काम, एक तो है सुपरहिट अभिनेत्री

बॉलीवुड की फिल्मों में जितना जितनी अहम भूमिका हीरो की होती है उतनी ही खलनायकों की भी मानी गई है। भले ही फिल्मों के हीरो को सबसे ज्यादा महत्व दिया जाता है परंतु खलनायक के बिना हीरो की जीत मायने नहीं रखती है। हिंदी सिनेमा में ऐसे बहुत से खलनायक हैं, जिन्होंने अपनी बेहतरीन एक्टिंग से देशभर के लोगों का दिल जीत लिया है। लोग इन खलनायकों के अभिनय की तारीफ करते हुए नहीं थकते हैं। इतना ही नहीं बल्कि ऐसे कई खलनायक है जिनको असल जिंदगी में भी लोग देख कर डर जाते हैं। जब भी पर्दे पर यह खलनायक अपना किरदार निभाते हैं, इनकी एंट्री पर दर्शकों के रोंगटे खड़े हो जाते हैं।

वैसे देखा जाए तो पर्दे पर खलनायकों का किरदार निभाने वाले यह अभिनेता बेहद प्रतिभावन रहे हैं। उन्होंने नकारात्मक भूमिका के साथ-साथ सकारात्मक किरदार निभाए हैं परंतु खलनायक के रूप में उन्होंने अपनी एक अलग ही पहचान बनाई है। आज हम आपको इस लेख के माध्यम से इन खलनायकों के बारे में नहीं बल्कि हम उनकी बेटियों के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं। आखिर इन खलनायकों की बेटियां क्या करती हैं, चलिए जानते हैं इसके बारे में…

कुलभूषण खरबंदा-श्रुति खरबंदा

बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर खलनायकों में से एक नाम कुलभूषण खरबंदा का भी आता है। उन्होंने अपने करियर में एक से बढ़कर एक किरदार निभाए जाओं लेकिन फिल्म “शान” में उनके द्वारा निभाया गया किरदार आज भी लोगों के बीच बहुत ज्यादा मशहूर है। आपको बता दें कि सदी के महानायक अमिताभ बच्चन और शशि कपूर के इस हिट फिल्म में उन्होंने “शाकाल” नाम के विलेन का किरदार निभाया था, जो काफी मशहूर हुआ था। आपको बता दें कि कुलभूषण खरबंदा की बेटी का नाम श्रुति खरबंदा है जो फिल्मों से दूर रहती हैं परंतु सोशल मीडिया पर यह काफी एक्टिव रहती हैं।

अमजद खान- अहलम खान

बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता अमजद खान ने अपनी बेहतरीन एक्टिंग से अच्छी खासी लोकप्रियता हासिल की है। अमजद खान ने फिल्म “शोले” में “गब्बर” का किरदार निभाया था, उन्होंने खलनायक का यह किरदार निभाकर खूब प्रसिद्धि हासिल की। अमजद खान की बेटी का नाम अहलम खान है जिनको थिएटर ज्यादा पसंद नहीं है परंतु यह फिल्मों में काम कर चुकी हैं।

अमरीश पुरी-नम्रता पुरी

जब भी बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर खलनायकों की बात होती है तो उसमें अमरीश पुरी का नाम जरूर लिया जाता है। भले ही आज अमरीश पुरी हमारे बीच में नहीं रहे परंतु यह हमेशा लोगों के दिलों में जिंदा रहेंगे। अमरीश पुरी ने अपने अभिनय से सभी दर्शकों का दिल जीत लिया है और एक खतरनाक विलेन के रूप में उन्होंने अपनी एक अलग ही पहचान बनाई थी। आपको बता दें कि अमरीश पुरी की बेटी का नाम नम्रता पुरी है, यह एक फैशन डिजाइनर हैं।

शक्ति कपूर-श्रद्धा कपूर

शक्ति कपूर बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता हैं। उन्होंने फिल्मों में ज्यादातर खलनायक की भूमिका निभाई है। इसके अलावा शक्ति कपूर ने कई कॉमेडी फिल्मों में भी काम किया है। उन्होंने अपने फिल्मी करियर में अब तक ढेर सारी फिल्मों में काम कर चुके हैं। शक्ति कपूर की बेटी का नाम श्रद्धा कपूर है, जो बॉलीवुड की एक मशहूर अभिनेत्री हैं। मौजूदा समय में श्रद्धा कपूर किसी के पहचान की मोहताज नहीं हैं। श्रद्धा कपूर ने अपनी मेहनत और लगन से अच्छा खासा नाम कमाया है।

ओम शिवपुरी-रितु शिवपुरी

70-80 के दशक के मशहूर खलनायक ओम शिवपुरी ने कई हिट फिल्मों में विलेन का किरदार प्ले किया था। उन्होंने अपने अभिनय से सभी दर्शकों का दिल जीत लिया। आपको बता दें कि ओम शिवपुरी की बेटी रितु शिवपुरी ने भी बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है।

रंजीत-दिव्यांका बेदी

अभिनेता रंजीत ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में दमदार खलनायक का किरदार निभाया है, जिसकी लोग आज भी तारीफ करते हैं। रंजीत की बेटी दिव्यांका बेदी एक मशहूर फैशन डिजाइनर हैं।