बॉलीवुड और पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री पर राज करने वाले सिंगर और एक्टर यो यो हनी सिंह आज किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. एक समय था जब वो लगातार हिट्स पर हिट्स देते थे और हमेशा चार्ट्स पर टॉप करते थे मगर फिर वो मानो गायब ही हो गए थे. मगर अब वो इंडस्ट्री में वहीं रूबाब के साथ वापस आ चुके है और फैंस के दिलो में आज भी उनके लिए वहीं प्यार देखने को मिलता है.
बता दे कि हनी सिंह का जन्म 15 मार्च 1984 में पंजाब में हुआ था. उनका असली नाम हिरदेश सिंह है. इसी बीच परिवार पंजाब से दिल्ली आ गया और दिल्ली में पढ़ाई के दौरान हिरदेश का गाने के प्रति रुचि बढ़ी. और उन्होंने उसी में आगे काम करने का सोच लिया था.
दरअसल हनी ने फिल्म ‘शकल पे मत जा’ से अपना डेब्यू किया था. वहीं फिल्म ‘मस्तान’ में एक गाना गाने के लिए उनको 70 लाख रुपये दिेए गए थे, जो कि बॉलीवुड में अब तक किसी भी गायक को दी जाने वाली सबसे बड़ी रकम है. अंग्रेजी बीट सैफ अली खान के साथ और दिलजीत सिंह का गाना ‘लक्क 28 कुड्डी दा’ बीबीसी डाउनलोड चार्टस् में नंबर वन पर रहा था. उनको सबसे ज्यादा पापुलैरिटी फिल्म ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ की लूंगी डांस और ‘बॉस’ के गानों से मिली थी.
उसी समय उनके जीवन में विवादों का दौर चालू हो गया था. उनके कुछ गानों के बोल पर लोगों ने आपत्ति दर्ज कराई थी और कई राज्यों में उनके खिलाफ केस भी रिकॉर्ड किए गए थे. इसी बीच अचानक हनी सिंह बॉलीवुड से गायब हो गए.
हालांकि बहुत कयास लगाए जाने लगे कि उन्हें रिहैब सेंटर भेज दिया गया है. लोगों का कहना था कि नशे की उनकी लत इतनी बढ़ गई कि इलाज के लिए उन्हें रिहैब सेंटर में भर्ती कराना पड़ा. मगर, बाद में हनी सिंह ने इन सभी बातों को अफवाह बताते हुए कहा, ‘सच ये है कि मैं बायपोलर डिसऑर्डर से जूझ रहा हूं. यह सब 18 महीने चला, इस दौरान मैंने चार डॉक्टर्स बदले. दवाइयां मुझ पर काम नहीं कर रही थीं. मेरे साथ अजीब चीजें हो रही थीं.’ हम बता दे कि बायपोलर डिसऑर्डर गंभीर मानसिक बीमारी होती है.
बहरहाल हनी सिंह जब दोबारा इंडस्ट्री में लौटे तो वहीं धमाल और वहीं स्टाइल के साथ ज़बरदस्त एंट्री ली. उन्होंने फिल्म सोनू की टिटू की स्वीटी, हीरोपंती जैसे फिल्मों में हिट्स दिया. फिर उन्होंने अपने बहुत एलबम्स भी रिलीज किए जो कि हिट साबित हुए. हनी सिंह अपनी मेहनत के दम पर इंडस्ट्री में आज भी हिट है.