पॉपुलर शो ‘बिग बॉस’ में ये शख्स देता है अपनी आवाज़, कईं वेब सीरीज में भी कर चुका हैं काम, जानिए कौन है ये?

पिछले कई सालों से बिग बॉस दर्शकों का मनोरंजन करता आ रहा है ‘बिग बॉस’ एक ऐसा रियलिटी शो है जो घर-घर में देखा जाता है लेकिन आप लोगों में से यह बात बहुत ही कम लोग जानते होंगे कि बिग बॉस के शो के दौरान बिग बॉस की आवाज के लिए प्रयोग किए जाने वाली वॉइस आखिरकार किसकी है. तो जानकारी के लिए बता दें वह शानदार आवाज किसी और की नहीं बल्कि विक्रम सिंह की है. जानकारी के लिए बता दे विक्रम सिंह बतौर वॉइस ओवर आर्टिस्ट के रूप में कार्य करते हैं. और वह बिग बॉस शो को पिछले 10 सालों से अपनी आवाज देते आ रहे हैं. बता दे विक्रम सिंह की आवाज इतनी अच्छी है उतना ही अच्छा उनमे एक्टिंग का हुनर भी है. जिसका प्रदर्शन आप फेमस वेब सीरीज ‘फैमिली मैन’ के दौरान देख सकते हैं जिसमें विक्रम सिंह ने अजीत सिंह की दमदार भूमिका निभाई थी.

एक्टिंग इंडस्ट्री में आने के बाद अजित सिंह को उनके दमदार आवाज के लिए बहुत ज्यादा तारीफ मिली जिसके चलते उन्हें ‘द फैमिली मैन 2’ सीरीज के जरिए अपने एक्टिंग स्किल्स दिखाने का मौका मिला. गौरतलब है कि विक्रम ने एक्टिंग की शुरुआत छोटे-छोटे थियेटरों में काम की थी. बता दे अब यह अभिनेता जल्द ओपीएस 1.5 द हिम्मत स्टोरी सीरीज में दमदार किरदार निभाते हुए नजर आने वाले हैं. बता दे फैमिली मैन वेब सीरीज में विक्रम को अपनी दमदार एक्टिंग को लेकर काफी ज्यादा तारीफ में मिली थी. दर्शकों को द्वारा इनका भी न काफी ज्यादा पसंद किया गया था.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Vijay Vikram Singh (@vijayvikram77)

जानकारी के लिए बता दे विक्रम सिंह की आवाज में शुरू से ही एक जादू था. जिसके चलते उनके एक फ्रेंड ने उनको सुझाव दिया कि उन्हें बतौर एक वॉइस आर्टिस्ट काम करना चाहिए. जिसके बाद अभिनेता ने ठीक वैसा ही किया और शुरुआत में उन्होंने कई कंपनियों में काम किया. लेकिन बाद में उन्हें अपने वॉइस के जादू का एहसास हुआ और उन्होंने अपने हुनर को दुनिया के सामने लाने का फैसला किया. बतौर वॉइस आर्टिस्ट छोटे-मोटे काम करते करते एक दिन उन्हें एक रेडियो चैनल में काम करने का मौका मिला. अपने वॉइस ओवर करियर की शुरुआत करने के बारे में उन्होंने बताया कि, “मैंने वॉइस आर्टिस्ट के तौर पर अपने करियर की शुरुआत 2009 में की थी. आगे बात करते हैं उन्होंने बताया जिसके बाद 2010 में मुझे ऑडिशन के लिए एक मेल आया बता दे अगले दिन उन्होंने इस ऑडिशन के लिए जाना था और यह उनकी लाइफ का सबसे बड़ा टर्निंग प्वाइंट था.”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Vijay Vikram Singh (@vijayvikram77)

गौरतलब है कि इसके बाद विक्रम सिंह ने कभी अपनी लाइफ में पीछे मुड़कर नहीं देखा क्योंकि अब वह है फेवरेट रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ में वॉइस ओवर बन चुके थे. जिस विक्रम सिंह को कोई नहीं जानता था.अब बिग बॉस में उनकी आवाज यूज होने के बाद लोग यह जानने को बेताब हो गए आखिरकार बिग बॉस में यह शख्स कौन है जो बिग बॉस बन के घर के सदस्यों से बात करता है. अभिनेता के नाम को एक नई पहचान मिली और इसके बाद इन्होंने कामयाबी की ऊंचाइयों को छू लिया.