ये है भारत की सबसे स्मार्ट वुमन, 23 साल की उम्र में ठुकराई थी 1 करोड़ की जॉब, अब खुदका टर्नओवर 100 करोड़ से पार
कई बार कठोर फैसले लेना इंसान की किस्मत चमका देता है. कई बार इंसान के सामने कुछ ऐसे सवाल खड़े हो जाते हैं जिनका जवाब हां या ना में देना बहुत ज्यादा आसान होता है. लेकिन समझदार इंसान अपने फैसलों का चुनाव करने में हमेशा समय लेता है और फिर ऐसा फैसला करता है जिससे कि सभी हैरान हो जाते हैं. सन 2007 में भी एक लड़की ने कुछ ऐसा ही फैसला ले कर सभी को चौंका दिया था. जब उसने एक करोड रुपए वाली सालाना जॉब के पैकेज को ठुकरा कर अपना खुद का बिजनेस शुरू करने का फैसला लिया था.
लोगों की नजरों में भले ही वह लड़की मूर्ख थी लेकिन उसको लोगों की बातों से कोई भी फर्क नहीं पड़ता था. उसने अपना रास्ता खुद चुना और अपना बिजनेस शुरू किया आज उसका वही बिजनेस 100 करोड रुपए के टर्नओवर को पार कर चुका है. लोग आज उस महिला को शुगर जैसे कॉस्मेटिक सफल ब्रांड कि सीईओ और शार्क अटेक शो की जज के रूप में जानते हैं.
जानकारी के लिए बता दें इस लड़की का नाम विनीता है. विनीता ने आई आई एम की पढ़ाई हैदराबाद से खत्म करने के बाद. मोटे पैकेज वाली जॉब को ठुकरा कर अपने खुद का बिजनेस खड़ा करने का फैसला लिया. जानकारी के लिए बता दे विनीता को पढ़ाई पूरा करने के बाद एक करोड रुपए सालाना पैकेज के साथ एक जॉब ऑफर हुई थी. लेकिन इन्होंने इस जॉब को करने से साफ इंकार कर दिया. उन दिनों यह खबर खूब चर्चा का विषय बनी थी. उन दिनों विनीता की फोटो द वीक के कवरेज पेज पर छपी दिखाई दी थी. लेकिन इन सब में हैरान कर देने वाली बात यह है कि विनीता की उम्र महज 23 वर्ष थी.
जानकारी के लिए बता दें जो आपके इस ऑफर को ठुकराने के बाद इस महिला ने अपने सबसे करीबी दोस्त कौशिक मुखर्जी के साथ अपना खुद का बिजनेस शुरू किया. लेकिन इन सबमें हैरान कर देने वाली बात यह है कि इनका बिजनेस तो जबरदस्त चल ही गया लेकिन दोनों ने साथ ही एक दूसरे के साथ विवाह रचाकर हमें शक्ल एक दूसरे को अपना जीवनसाथी चुन लिया. विनीता और कौशिक मुखर्जी दोनों ने ही आई आई एम की परीक्षा एक साथ पासआउट की थी.
बताते चलें कि अब विनीता एक बिजनेस वूमेन होने के साथ-साथ एक मां की भूमिका भी बखूबी निभा रही है. गौरतलब है कि वनीता जब 17 साल की थी तो उनकी एक टीचर ने उन्हें कहा था कि वनीता को एंटरप्रेन्योर बनना चाहिए. विनीता को अपने टीचर की बात इतनी पसंद आई कि उन्होंने कभी फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा.
रिपोर्ट की माने तो एक इंटरव्यू के दौरान विनीता ने इस बात का खुलासा किया था कि महज 23 साल की उम्र में वह अपने सपनों को पूरा करने के लिए मुंबई आई थी. उन्हें बारिश के दौरान एक डिब्बी जैसे छोटे घर में अपनी जिंदगी व्यतीत करनी पड़ी. उनका इतनी अच्छी जॉब छोड़ने का फैसला लोगों को पसंद नहीं आया. जिसके कारण उन्हें बहुत सारी मुसीबतों का सामना करना पड़ा लेकिन उन्होंने कभी भी हार नहीं मानी. अपना बिजनेस शुरू करने के सपने ने सुनीता को कभी टूटने नहीं दिया और वह लगातार रिसर्च करती चली गई. जिसके बाद उन्हें पता चला कि भारत में क्वालिटी वाले कॉस्मेटिक प्रोडक्ट की काफी ज्यादा जरूरत है. उनकी इसी सोच से उन्हें शुगर जैसे ब्रांड का निर्माण करने में सहायता मिली. अनीता ने अपना बिजनेस शुरू करने का सपना पूरा करने के लिए अपने पैसे लगाकर और कुछ फंड इक्ठा कर बिजनेस शुरू किया. लेकिन उन्हें समाज से भी लगातार लड़ना पड़ रहा था. बावजूद इसके उन्होंने हार नहीं मानी और अपना खुद का बिजनेस खड़ा कर दिया. आज उनका यह बिजनेस 100 करोड रुपए का टर्नओवर पार कर चुका है और अब वह अपने पति और बच्चों के साथ खुशहाल जिंदगी व्यतीत कर रही हैं.