Site icon NamanBharat

मिलिए दुनिया की इस अनोखी माँ से, भाभी नहीं दे पाई बच्चा तो खुद ही हो गई प्रेग्नेंट, भाई के बच्चे को दिया है जन्म

कलयुग में यह मान्यता थी कि एक दूसरे के भाई बहन भी शादियां करेंगे और अपनी गृहस्ती चलाएंगे. ऐसा ही कुछ इस युग में देखने को मिल रहा है. दरअसल बात है वाशिंगटन अमेरिका की. यहां एक ऐसी खबर सामने आती है जो पुराणों की बातो पर मुहर लगा रही है. पहले के जमाने में जब कोई दंपति निसंतान रह जाता था तो वो उसे अपनी किस्मत समझ कर स्वीकार कर लेते थे मगर आज आधुनिकता की युग में अगर कोई निसंतान है तो वह कई तरीको से पैरेंट्स बन सकते है. आइए जाने वाशिंगटन की एक अटपटी खबर के बारे में जहां बहन ने गर्भ धारण कर अपने भैया और भाभी को संतान दिया है.

दरअसल वाशिंगटन में रहने वाली 27 साल की हिल्डे पेरिंगेर तीन बच्चों की मां हैं और उनके भाई-भाभी के भी चार बच्चे हैं. लेकिन हिल्डे के भाई को अपने पांचवें संतान की इच्छा हुई मगर किन्हीं कारणों से वह मां नहीं बन पा रही थी. फिर उन्होंने सेरेगेसी के बारे में जाना और यह रास्ता अपनाने के बारे में सोचा. ऐसे में हिल्डे ने अपने भाई के लिए सरोगेट मदर बन उनके पांचवे बच्चे को जन्म दिया.

बता दे की हिल्डे पेरिंगेर ने जनवरी 2021 को अपने भाई 35 साल के इवान शेली और उसकी पत्नी 33 साल की पत्नी केल्सेय के पांचवे बच्चे को जन्म दे चुकी है. हिल्डे बताती है कि वह हमेशा से सरोगेट मदर बनना चाहती थी. जब उन्हें पता चला कि उनके भाई और भाभी एक सरोगेट मदर की तलाश में है तब उन्होंने है उनके बच्चे को जन्म देने के बारे में सोचा, डॉक्टरों की राय बात के बाद भाई के जरिये उसका भी ख्वाब पूरा हो गया है और वहीं उनके भाई भाभी को भी अपनी पांचवीं संतान मिल गई.

हालांकि हिल्डे के भैया-भाभी के पहले से चार बच्चे थे लेकिन उन्हें ये परिवार अधूरा लगता था. इसी इच्छा को पूरा करने के लिए उन्होंने डॉक्टरों की सलाह ली ताकि सब ठीक रहे मगर डॉक्टर्स ने साफ़ कर दिया था कि पांचवां बच्चा हिल्डे की भाभी की जिंदगी के लिए खतरनाक है. अगर केल्सेय फिर से गर्भवती हुई तो यह बच्चे और मां दोनो के लिए खतरनाक हो सकता है. सेरोगेसी के चलन की वजह से दोनों ने अपने पास सरोगेसी को ही एकमात्र ऑप्शन माना. वहीं सरोगेट मदर को अच्छी खासी रकम दी जाती है मगर इसके लिए उन्होंने पैसे नहीं लिए. भाई और भाभी अब अपने पूरे परिवार के साथ खुश है.

Exit mobile version