मिलिए इन 5 फेमस भोजपुरी सितारों की बीवियों से, किसी की पत्नी है सिंगर तो किसी की है हाउस वाइफ
भोजपुरी सिनेमा और एक्टर्स अब काफी लोकप्रिय होते जा रहे है. भोजपुरी के ऐसे तमाम एक्टर्स हैं जो देश के कई हिस्सों में पसंद किये जाते हैं. बहुतों ने तो बॉलीवुड कि भी कई फिल्में की है. हालाँकि इन सितारों की पत्नियों और निजी जिंदगी के बारे में काफी कम लोग ही जानते हैं. लेकिन आज के इस ख़ास पोस्ट में हम आपको टॉप भोजपुरी एक्टर्स और उनकी बीवियों से रूबरू करवा रहे हैं. तो आईये जानें कुछ पॉपुलर भोजपुरी एक्टर्स की पत्निय़ों से जुड़ी कुछ बातें.
रवि किशन- प्रीति किशन
रवि किशन भोजपुरी फिल्मों के लोकप्रिय अभिनेता हैं. बहुत कम लोगों को रवि किशन की फैमिली के बारे में पता है. रवि किशन की पत्नी का नाम प्रीति किशन है. बताया जाता है कि रवि किशन की मुलाकात उनकी पत्नी प्रीति से 11वीं क्लास में ही हो गई थी. काफी दिनों बाद रवि किशन ने प्रीति से 1996 में शादी कर ली. प्रीति किशन रवि किशन के संघर्ष के दिनों में पूरे वक्त साथ रहती थी.
मनोज तिवारी – सुरभि तिवारी
भोजपुरी कलाकार मनोज तिवारी अब लोकसभा सांसद भी बन चुके हैं. उनकी पत्नी का नाम सुरभि तिवारी है. हाल ही में वह पिता भी बने हैं. सुरभि तिवारी भोजपुरी सिंगर हैं. भोजपुरी सिंगर और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की मुंहबोली बहन प्रतिमा पांडे उर्फ रानी तिवारी से मनोज तिवारी ने सात फेरे लिए. शादी के कुछ सालो बाद है मनोज और उनकी पहली पति का तलाक हो गया.
खेसारी लाल – चंदा देवी
खेसारी लाल यादव की लाइफ पार्टनर का नाम चंदा देवी है. चंदा बहुत ज्यादा पढ़ी लिखी नहीं हैं औऱ घर पर ही रहकर परिवार संभालती हैं. 2012 में आई अपनी पहली फिल्म ‘साजन चले ससुराल’ से वो रातो रात भोजपुरी फिल्म जगत के सितारे बन गए. अपनी गायकी में वे अपनी ठेठ देहाती भाषा का उपयोग करते हैं.
पवन सिंह – ज्योति सिंह
भोजपुरी सिंगर और एक्टर पवन सिंह की पहली शादी दिसंबर 2014 में नीलम सिंह से हुई थी. 2015 में नीलम के आत्महत्या कर लेने के बाद उन्होंने मार्च 2018 में दूसरी शादी ज्योति सिंह से कर ली. ज्योति सिंह पेशे से टीचर थीं. हालांकि शादी के बाद उन्होंने नौकरी छोड़ दी है.
दिनेश लाल – मंशा देवी
दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ की शादी 2000 में हो गई थी. उनकी पत्नी का नाम मंशा देवी है और उनके तीन बच्चे हैं. बेटी का नाम अदिति हैं जबकि बेटों के आदित्य और अमित हैं. निरहुआ की पत्नी भी हाउस वाइफ हैं. निरहुआ एक सिंगर एक्टर टीवी एंकर और नेता हैं. आम्रपाली दुबे और दिनेश लाल यादव निरहुआ की केमिस्ट्री इतनी अच्छी है कि लोग आम्रपाली को ही निरहुआ की असली पत्नी बताते हैं मगर दिनेश ने खुद इसका खंडन किया है.