जिंदगी कब करवट ले लेती है इसका पता नहीं चलता. कभी दुख को सुख में बदल देती है तो कभी सुख को दुख में. कहते हैं किस्मत का कुछ भरोसा नहीं कब अर्श से फर्श पर ला दे और कब फर्श से अर्श पर पहुंचा दे. गौरतलब है कि इंसान को कभी भी हिम्मत नहीं हारनी चाहिए क्योंकि जब किस्मत हमारे पक्ष में बदलती है तो जीवन की कई समस्याओं का अंत हो जाता है. दरअसल आज कल जो भी व्यक्ति बड़ा बन गया है जरूरी नहीं की वो हमेशा से ऐसा हो. फिल्म जगत में भी ऐसे कई लोग हैं जो आज बेशक करोड़पति है लेकिन एक समय ऐसा था जब वह एक एक पैसे के लिए मोहताज थे…
हिन्दी फिल्म जगत बहुत बड़ी है. हर रोज सैकड़ों लोग यहां अपना सपना लेकर आते हैं. परंतु फिल्म जगत में ऊंचा मुकाम प्राप्त करना सबके बस की बात नहीं होती है. हुनर के साथ-साथ अच्छी किस्मत होना भी आवश्यक है. फिल्म जगत में कई ऐसे सितारे रहे हैं, जिन्होंने टैलेंट के दम पर ही इस दुनिया में अपनी जगह बना ली है. इन्हीं सितारों में से एक मिस्टर खिलाड़ी नाम से चर्चित अक्षय कुमार हैं, जिनकी फिल्में लोगों को बहुत अच्छी लगती है.
आपको बता दें कि अक्षय कुमार भले ही आज फिल्म जगत के सुपरस्टार हैं. मगर इस जगह तक पहुंचने से पहले उनकी जिंदगी में काफी उतार-चढ़ाव आ रखे है. एक समय ऐसा हुआ करता था जब अक्षय कुमार को होटल में वेटर का काम भी करना पड़ गया था वह बैंकॉक में मार्शल आर्ट सीखने गए हुए थे तो उनके पास कोई काम नहीं रहता था. इसी कारण से उन्हें वेटर, सेल्समैन जैसी जाॅब वहां करनी पड़ गई थी.
हालाँकि बाद में अक्षय कुमार एक स्कूल में मार्शल आर्ट टीचर बन चुके थे. जब अक्षय कुमार बच्चों को मार्शल आर्ट की क्लास दे रहे थे, तब एक बच्चे के फादर ने उनसे मॉडलिंग में हाथ आजमाने के लिए सलाह दी थी. बस वह दिन था और आज का दिन है. आज अक्षय कुमार भारत में ही नहीं दुनिया भर में फेमस हो चुके हैं.
जानकारी के लिए बता दें कि हर साल उनकी तीन से चार फिल्में आ जाती है. अगर कमाई की बात की जाए तो वह हर मिनट लगभग 1869 रुपए कमाते हैं. अक्षय कुमार खुद को फिट रखने के लिए भी कड़ी मेहनत करते रहते हैं.. यही वजह है कि 50 की उम्र क्रोस करने के बाद भी वो काफी जवान दिखाई देते हैं.