आधुनिकता से अब इस धरती पर कुछ भी हो सकता है. रोजाना कुछ ऐसी खबर सुनने को मिलती है जो हमें हैरानी में डाल सकता है. हम अक्सर ऐसा जानते है कि किसी के लिए बाप बनना बेहद सुखद अनुभव होता है. मगर एक ऐसे व्यक्ति है जो साल में 23 बार बाप बन चुके है. जी हा, सही सुना. यह सुनकर आप अचंभित रह गए होंगे मगर यह खबर शत प्रतिशत सच है. आइए जाने क्या इस खबर की पूरी जानकारी.
दरअसल यह युवक का नाम एलन फान है. यह वहीं युवक है जिसने एक ही साल में 23 बच्चों का जैविक पिता बन चुके है. असल में यह शक्ष्य एक स्पर्म डोनर है. जानकारी के लिए बता दे शुरू-शुरू में उसने शौकिया स्पर्म डोनेट किया ताकि कुछ एक्स्ट्रा इनकम आ जाए लेकिन बाद में उसने इसे फुल टाइम जॉब बना लिया. अब युवक जांच के दायरे में है ताकि यह कानूनी रहे. आपको बता दे की इस व्यक्ति की और सेंटर की जांच पड़ताल चल रही है.
हालांकि ये मामला ऑस्ट्रेलिया का है लेकिन अब यह देश विदेश में प्रचलित हो चुका है. एलन फान नाम का शख्स देश में स्पर्म डोनेट करने के लिए काफी चर्चित हो चुका है. युवक का कहना है कि महिलाएं उसकी नस्ल और स्पर्म के हेल्दी होने की वजह से उसे पसंद करती हैं. उनके स्पर्म को अच्छी श्रेणी का माना गया है इसलिए दंपति उनके स्पर्म के लिए होड़ लगा रहे है. आपको बता दे की एलन फान खुद दो बच्चों के पिता है. लेकिन उसने प्राइवेट तौर से स्पर्म डोनेट करके करीब 23 बच्चे पैदा किए हैं. वह रजिस्टर्ड फर्टिलिटी सेंटर में भी स्पर्म डोनेट करता है. सेंटर में डोनेट की वजह से उनकी रीच काफ़ी कस्टमर्स में बढ़ी है. सेंटर वाले भी चाहते है कि वह लगातार स्पर्म डोनेट करते रहे ताकि उन्हें भी मुनाफा हो.
दिलचस्प बात यह है कि ऑस्ट्रेलिया के ब्रिसबेन में रहने वाले 40 साल के एलन की अब जांच की जा रही है. दरअसल कुछ फर्टिलिटी क्लिनिक ने ही एलन के बारे में शिकायत की थी. एलन पर आरोप है कि उसने वैध क्लिनिक से इतर स्पर्म डोनेट किए और तय सीमा से अधिक बच्चे पैदा किए है. ऑस्ट्रेलिया का कानून यह कहता है कि एक पुरुष सिर्फ 10 ‘फैमिली’ क्रिएट कर सकता है. वहीं, एलन का यह मानना है कि महिलाओं को मना करना उसके लिए काफी मुश्किल भरा काम है. इसी वजह से उन्होंने एक दिन में तीन महिलाओं को स्पर्म डोनेट किया और अब उनकी डिमांड ज़्यादा है.