4 बच्चों के पिता हैं मिथुन चक्रवर्ती, लेकिन कोई भी “पापा” कहकर नहीं बुलाता, एक्टर ने बताई वजह

मिथुन चक्रवर्ती बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर हैं। मिथुन चक्रवर्ती इंडस्ट्री के “मिथुन दा” और “डिस्को डांसर” के नाम से भी जाने जाते हैं। मिथुन चक्रवर्ती ने अपने फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दी हैं और अपने बेहतरीन अभिनय से दर्शकों के दिलों में अपने लिए खास जगह बनाई है। मौजूदा समय में भी मिथुन चक्रवर्ती किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। लोकप्रियता के मामले में अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने अपने दौर में कामयाबी का जो शिखर छुआ है, वह हिंदी सिनेमा में कम कलाकारों को ही नसीब हुआ।

मिथुन चक्रवर्ती ने अपने जीवन में कठिन मेहनत और संघर्ष की है, जिसके बाद उन्हें यह मुकाम हासिल हुआ है। मिथुन चक्रवर्ती बेहतरीन एक्टर होने के साथ-साथ बॉलीवुड के पहले सुपर डांसर हैं, जिन्होंने पर्दे पर खूब नाम कमाया। लेकिन अगर हम उनकी निजी जिंदगी की बात करें, तो उनकी पर्सनल लाइफ काफी उतार-चढ़ाव भरी रही है। आज हम आपको मिथुन चक्रवर्ती से के जीवन से जुड़ी हुई कुछ कुछ महत्वपूर्ण बातों के बारे में बताने जा रहे हैं।

मिथुन चक्रवर्ती पिछले चार दशकों से दर्शकों का मनोरंजन करते आ रहे हैं। मौजूदा समय में उनकी फैन फॉलोइंग बहुत जबरदस्त है। दुनियाभर में मिथुन चक्रवर्ती की फैंस की संख्या लाखों-करोड़ों में है। फैंस उन्हें “मिथुन दा” कहकर बुलाते हैं। वहीं अगर हम मिथुन चक्रवर्ती की निजी जिंदगी की बात करें तो मिथुन दा ने खूबसूरत अभिनेत्री योगिता बाली से शादी रचाई है।

मिथुन चक्रवर्ती और योगिता बाली चार बच्चों के माता-पिता हैं। लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगी कि मिथुन चक्रवर्ती चार बच्चों के पिता होने के बावजूद भी उनके बच्चों में से कोई भी उन्हें “पापा” कहकर नहीं बुलाते। जी हां, मिथुन चक्रवर्ती ने खुद इस बात का खुलासा किया था।

इस वजह से मिथुन चक्रवर्ती को उनके बच्चे उन्हें “पापा” नहीं बुलाते

जैसा कि हम सभी लोग जानते हैं हर पिता की यह इच्छा होती है कि उनके बच्चे उन्हें सम्मान दें। वहीं एक बार मिथुन चक्रवर्ती डांस रियलिटी शो “सुपर डांसर चैप्टर 3” में गेस्ट बनकर आए थे। तब उन्होंने इस बात का खुलासा किया था कि उनके बच्चे उन्हें पापा कहकर नहीं बुलाते। उन्होंने अपनी निजी जिंदगी का जिक्र करते हुए यह कहा था कि उनके बच्चे उन्हें कभी भी पापा कहकर नहीं बुलाते।

मिथुन चक्रवर्ती ने इसके पीछे की वजह बताते हुए कहा था कि जब उनका पहला बेटा मिमोह पैदा हुआ था, तो वह 4 साल तक कुछ नहीं बोलता था और जब उसने बोलना शुरू किया तो सबसे पहले मिथुन बोला। एक्टर ने आगे यह बताया कि “जब मैंने मिमोह के डॉक्टर को बताया कि उसने मिथुन बोला है तो डॉक्टर ने कहा “ये तो बहुत अच्छा है। आप उसे मिथुन बोलने के लिए मोटिवेट करते रहें। इसके बाद से मिमोह के भाई-बहन ने भी मिथुन ही बोलना शुरू कर दिया…”

मिथुन चक्रवर्ती का करियर

वहीं अगर हम मिथुन चक्रवर्ती के करियर पर एक नजर डालें, तो साल 1976 में आई फिल्म “मृगया” से मिथुन चक्रवर्ती ने अपना फिल्मी सफर शुरू किया था ले.किन “डिस्को डांसर” से उन्हें असली पहचान मिली थी। इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और हिंदी सिनेमा को उन्होंने कई सुपरहिट फिल्में दीं, जिनमें ‘घर एक मंदिर’, ‘वतन के रखवाले’, ‘चरणों की सौगंध’, ‘हमसे है जमाना’, ‘बॉक्सर’, ‘प्यार झुकता नहीं’ जैसी फिल्में शामिल हैं।