मिथुन चक्रवर्ती के बेटे जो ना कर सके काम, वह बहू ने कर दिखाया, ससुर का नाम किया रोशन
बॉलीवुड इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती को भला कौन नहीं जानता। उन्होंने अपने फ़िल्मी करियर में एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं और उनके अभिनय की लोग तारीफ करते हुए नहीं थकते हैं। मिथुन चक्रवर्ती अपनी अदाकारी के साथ ही अपने डांसिंग स्टाइल के लिए भी खूब चर्चा में रहे हैं। वैसे अक्सर किसी न किसी वजह से मिथुन चक्रवर्ती खबरों की सुर्खियों में छाए रहते हैं।
जब से मिथुन चक्रवर्ती भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए तो उसके बाद अक्सर वह अपने बयानों को लेकर चर्चा का विषय बने रहे हैं। इतना ही नहीं बल्कि अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने कोलकाता के ब्रिगेड परेड ग्राउंड में प्रधानमंत्री मोदी जी की रैली के मंच पर बीजेपी का झंडा भी उठाया था।
भले ही आज मिथुन चक्रवर्ती अभिनय से दूर हैं, परंतु मौजूदा समय में भी यह किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। आज हम आपको इस लेख के माध्यम से मिथुन चक्रवर्ती की बहू मदालसा शर्मा के बारे में बताने वाले हैं, जिन्होंने अपने अभिनय के साथ-साथ खूबसूरती से भी दुनिया में काफी सफल और बड़ा नाम कमाया है।
अपनी फिल्मों से दर्शकों का दिल जीत लेने वाले मशहूर अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती की बड़ी बहू मदालसा शर्मा ने अपनी खूबसूरती से बॉलीवुड की तमाम अभिनेत्रियों को पछाड़ दिया है। मदालसा शर्मा टीवी सीरियल “अनुपमा” में काव्या का किरदार निभाते हुए नजर आ रही हैं। इस सीरियल के माध्यम से उन्होंने अपने बेहतरीन अभिनय के साथ-साथ अपनी खूबसूरती से भी दर्शकों का दिल जीत लिया है।
आपको बता दें कि मदालसा शर्मा तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री की एक जानी-मानी अभिनेत्री हैं और वह मशहूर एक्ट्रेस शीला शर्मा और डायरेक्टर सुभाष शर्मा की बेटी हैं। मदालसा शर्मा की मां शीला शर्मा 90 के दशक के महाभारत में माता देवकी का किरदार निभाया था। मदालसा शर्मा एक इंटरनेशनल मॉडल भी हैं। वह कई बड़े फैशन शोज में भी नजर आ चुकी हैं। वह हिंदी, तेलुगू, कन्नड़, तमिल, जर्मन और पंजाबी जैसी भाषाओं की फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं।
मदालसा शर्मा ने साल 2011 में रिलीज हुई गणेश आचार्य के फिल्म एंजेल से बॉलीवुड में अपना कदम रखा था। वहीं छोटे पर्दे पर “अनुपमा” उनका पहला शो है और पहले ही शो से उन्होंने अपनी एक्टिंग से सभी का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित कर लिया है। मदालसा शर्मा ने अपने शो के बारे में काफी तारीफ की। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि जब उन्होंने पहली बार काव्या की कहानी सुनी तो उन्हें वह इतनी पसंद आई कि उन्होंने इस रोल के लिए तुरंत ही हां कर दिया।
मदालसा ने बताया कि रोजाना जब मैं कुछ अच्छा करने की भावना के साथ सेट पर आती हूं तो मुझे पता चलता है कि काव्या एक ऐसी लड़की का व्यक्तित्व है जो कि अंदर से काफी स्ट्रांग है और समाज में अपने हक के लिए लड़की है।
आपको बता दें कि अभिनेत्री मदालसा शर्मा की शादी मिथुन चक्रवर्ती के बेटे महाअक्षय के साथ हुई है। शुरुआत में ही दोनों बहुत अच्छे दोस्त हैं और फिर दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई और आखिर में यह दोनों विवाह के बंधन में बंध गए।