Site icon NamanBharat

पहली बार मिथुन चक्रवर्ती की टोटल संपत्ति आई सामने, आकड़े जानकर दंग रह जायेंगे आप

बॉलीवुड के उम्दा अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती  आज किसी परिचय के मोहताज नहीं है क्योंकि उन्होंने अपने करियर में लगातार कई शानदार फिल्में दी हैं जिन्हें दर्शकों ने बेहद पसंद किया हैं।मिथुन चक्रबोर्ती आज के समय में एक जाने माने भारतीय अभिनेता, प्रोडूयसर, लेखक़, सामाजिक कार्यकर्ता और पूर्व सांसद हैं| मिथुन को ‘डांसिंग हीरो’ और उनके देसी अंदाज़ के लिए जाना जाता है | मिथुन को फिल्म ‘डिस्को डांसर’ से देश में ही नहीं बल्कि विदेश में भी काफी  लोकप्रियता मिली |मिथुन ने टीवी  के सबसे लोकप्रिय  शो ‘डांस इंडिया डांस’ के जज भी रह चुके हैं|

मिथुन ने अपना कॅरियर चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में शुरू किया और ख़ुदकों एक सुपरस्टार के रूप में स्थापित किया|16 जून 1950 में कोलकाता में जन्मे मिथुन का बचपन का नाम गौरांग चक्रवर्ती है। उन्होंने कुल मिलाकर बॉलीवुड की 350 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया। इसके अलावा बांग्ला, उड़िया और भोजपुरी में भी उन्होंने बहुत सारी फिल्में कीं हैं।

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेताओं में एक मिथुन चक्रवर्ती आज कल ‘द ड्रामा कंपनी’ में नजर आ रहे हैं। इस शो में मिथुन के साथ बॉलीवुड के मशहूर कॉमेडियन कई स्टार भी हैं। साल 1976 में आई फिल्म ‘मृग्या’ से मिथुन ने अभिनय शुरुआत की थी। सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार हासिल करने में कलाकारों को सालो लग जाते हैं। वहीं मिथुन दा ने अपनी पहली फिल्म ‘मृगया’ में ही सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार अपने नाम कर लिया था। तब इस फिल्म को बेस्ट फिल्म और बेस्ट डिरेक्शन का अवार्ड भी मिला था। लेकिन तब यह फिल्म बॉक्स-ऑफिस पर पूरी तरह से फ्लॉप रही थी।

आपको बता दें कि सलमान मिथुन दा के बहुत बड़े फैन हैं. शो में बजरंगी भाईजान ने मिथुन दा के कई राज भी खोलते हुए बताया कि हमारे डिस्‍को डांसर जब करियर के शुरुआती दिनों में एक दिन में चार शिफट में काम किया करते थे.सलमान ने बताया वो एक सेट पर जाते थे, वहां के सीन शूट करने के बाद बिना ब्रेक दूसरी फिल्‍म की शूटिंग पर निकल पड़ते थे. काम के प्रति लगन और उनकी मेहनत से इंडस्‍ट्री के सारे न्‍यूकमर हमेशा सीखते आए हैं. उनके जैसा बेहतरीन अभिनेता कोई दूसरा नहीं हो सकता है.

आज उनके पास करीब 258 करोड़ की संपत्ति होने की चर्चायें हो रही हैं। इसमें सबसे ज्यादा तमिलनाडु के उंटी, मसिनागुडी और कर्णाटक के मैसुर में करोड़ों की लक्ज़री होटल हैं। मिथुनदा ने कुछ समय पहले ही मिडिया से बात करते हुए उनसे जुडी कई बातें बताई थी। मोनार्क होटल्स की ऑफिशयल वेबसाइट पर मिली सूचना के मुताबिक ऊटी में आई होटल में 59 रूम, 4 लक्झरी सुयट्स, हेल्थ फिटनेस सेन्टर, स्विमिंग पूल, लेझर डिस्क थियेटर, मिड नाईट काउ बोय बार एन्ड डिस्क के साथ किड्स कोर्नर जैसे कई फीचर्स हैं।

मसिनागुड़ी बंगलो की बात करे तो, यहां 16 एसी बंगलो, 14 ट्विन्स मचान, 4 स्टान्डर्ड रूम, मल्टीकुशन रेस्टोरन्ट और चिल्ड्रन प्ले ग्राउन्ड के साथ साथ होर्स राईन्डिंग और जीप से जंगल राईड पर जाने की भी सुविधा यहां उपलब्ध है।

उसके सीवा यहां नोन एसी मचान, बंगलो, कोटेज भी हैं। साथ ही मैसुर स्थित होटल में 18 वेल फर्निश्ड एसी कोटेज, 2 एसी स्युट्स तथा ओपन एर मल्टीकुशन रेस्टोरन्ट के साथ साथ स्विमिंग पूल, टेबल, ट्रावेल रिलेटेड सर्विस दी जाती हैं।

 

Exit mobile version