20 साल से 80 वर्षीय नेत्रहीन मां को कंधे पर लेकर तीर्थयात्रा करा रहा श्रवण कुमार, भावुक हुए अनुपम खेर, कही ये बात
श्रवण कुमार के बारे में आप सभी ने पौराणिक कथाओं में सुना ही होगा। श्रवण कुमार के मन में माता-पिता के लिए बहुत प्रेम एवं श्रद्धा थी। वह दिन-रात अपने माता-पिता की सेवा करते थे। अपने माता-पिता का बच्चों की तरह लालन-पालन करते थे। उनके माता-पिता भी स्वयं को गौरवशाली महसूस करते थे और अपने पुत्र को दिन-रात हजारों दुआएं देते थे। श्रवण कुमार ने खुद के बारे में ना सोच कर अपना पूरा जीवन वृद्ध नेत्रहीन माता-पिता की सेवा में लगा दिया।
भले ही श्रवण कुमार के माता-पिता नेत्रहीन थे परंतु उन्होंने कभी भी उन्हें नेत्रहीन होने का एहसास नहीं होने दिया। इसी बीच आज के युग का एक बेटा श्रवण कुमार की तरह ही अपनी बूढ़ी और नेत्रहीन मां को बहंगी में बिठाकर तीर्थ यात्रा करवा रहा है। यह पिछले 20 साल से अपनी मां को बहंगी में बिठाकर तीर्थ यात्रा करवा रहे हैं।
अपनी मां के प्रति इस सेवा भाव को देखकर अभिनेता अनुपम खेर भी भावुक हो गए। अभिनेता अनुपम खेर इस वक्त काफी बेचैन हैं और आज के जमाने के उस श्रवण कुमार की खोज कर रहे हैं जो 20 साल से बूढ़ी और नेत्रहीन मां को बहंगी में बैठाकर तीर्थ यात्रा करवा रहा है।
अनुपम खेर करना चाहते हैं मदद
आपको बता दें कि अनुपम खेर को हाल ही में कैलाश गिरी ब्रह्मचारी की एक तस्वीर नजर आई, जिसमें वह अपनी नेत्रहीन मां को अपने कंधों पर ले जा रहे हैं। सोमवार को अभिनेता अनुपम खेर ने ट्वीट किया कि वह उस व्यक्ति की मदद करना चाहते हैं और उसकी तीर्थ यात्राओं के लिए भुगतान करना चाहते हैं। आप सभी लोग तस्वीर में देख सकते हैं कि कैलाश गिरी ब्रह्मचारी ने लंगोटी पहनी हुई है।
तस्वीर में कैलाश ने बांस में बंधे दो टोकरियों को अपने कंधों पर लटकाया हुआ है। आप एक टोकरी में देख सकते हैं कि उन्होंने सामान रखा है। वहीं दूसरी टोकरी में कैलाश की मां बैठी हुई नजर आ रही हैं। पिछले 20 सालों से अपनी 80 साल की नेत्रहीन बूढ़ी मां की इच्छाओं को पूरा करने के लिए अपने कंधे पर लेकर वह भारत के विभिन्न मंदिरों में जा चुके हैं। कैलाश गिरी ब्रह्मचारी को समकालीन श्रवण कुमार भी कहा जा रहा है।
अनुपम खेर ने तस्वीर शेयर कर ट्विटर पर लिखी ये बात
बॉलीवुड इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ने तस्वीर को ट्वीट करते हुए यह लिखा कि “तस्वीर में डिस्क्रिप्शन काफी है और बेहद विनम्र भी! प्रार्थना करो यह सच है। इसलिए, अगर किसी को इस आदमी का ठिकाना मिल जाए, तो कृपया हमें बताएं। अनुपम केयर्स जीवन भर देश में किसी भी तीर्थयात्रा के लिए अपनी मां के साथ अपनी सभी यात्राओं को प्रायोजित करने के लिए सम्मानित होंगे।”
लोगों ने कमेंट सेक्शन में दी ऐसी प्रतिक्रियाएं
अनुपम खेर की यह पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है। उनकी इस पोस्ट ने बहुत सम्मान अर्जित किया और कई लोगों के दिल को जीत लिया। अभिनेता की पोस्ट पर एक यूज़र ने कमेंट करते हुए यह कहा कि “ऐसी करुणा के लिए आप सज्जनों का आभारी हूं।” वहीं एक अन्य यूजर ने उनकी पोस्ट पर कमेंट करते हुए यह लिखा कि “आपको सलाम श्रीमान खेर, आपकी दयालुता की बहुत सराहना की जाती है।”
इतना ही नहीं बल्कि एक और तीसरे यूजर ने यह लिखा कि “आप न सिर्फ सही जगह पर आवाज उठाते हैं, बल्कि पहल करने के साथ-साथ अपनी काबिलियत साबित करते हैं।” इसी प्रकार से लगातार अभिनेता अनुपम खेर की पोस्ट पर लोग कमेंट बॉक्स में अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।