मोहम्मद शमी रहे हैं परफेक्ट बेटे, पिता के गुजरने के बाद भी नहीं भूल पाए हैं उन्हें, बताया 30 किमी साइकिल चला कर अकादमी पहुँचने का किस्सा
भारत में जितना फिल्मी सितारों का क्रेज देखने को मिलता है उससे कहीं गुना ज्यादा क्रिकेटर्स का बोलबाला है. बता दें कि बहुत से भारतीय क्रिकेटर ऐसे हैं जो आए दिन सुर्खियों में बने रहते हैं उनमें से ही एक नाम मोहम्मद शमी का भी आता है. बता दे कि मोहम्मद शमी इससे पहले अपनी पत्नी को लेकर सुर्खियां बटोरते रहे हैं लेकिन इस बार उनके चर्चा में आने का कारण कोई और नहीं बल्कि उनकी अपने पिता है. बता दें कि इन दिनों साउथ अफ्रीका के दौरे पर पहले टेस्ट में 3 दिन के खेल के बाद भारतीय टीम का पलड़ा काफी भारी नजर आ रहा है इस दौरान 197 रन मोहम्मद शमी द्वारा बनाकर बड़ा योगदान दे दिया गया है. इसी के साथ उन्होंने ना केवल 5 विकेट लिए हैं बल्कि टेस्ट क्रिकेट मैचों में 200 विकेट लेने का रिकॉर्ड भी बना दिया है. इस बीच उन्होंने अपनी इस जीत का पूरा श्रेय अपने पिता को दिया है.
बताया 30 किलोमीटर साइकिलिंग का किस्सा
बता दें कि इसमें भारी-भरकम जीत के बाद मोहम्मद शमी ने अपना जीत का पूरा श्रेय अपने मरहूम पिता को दे दिया है और बताया है कि कैसे उनके पिता ने बोर्ड क्रिकेट में उनकी सफलता में अहम भूमिका निभाई है. समय के अनुसार यदि उनके पिता का सपोर्ट उनके साथ नहीं होता तो वह आज इस मुकाम पर कभी नहीं पहुंच पाते यहां पर वह इस वक़्त मौजूद हैं. दरअसल वे यूपी के अमरोहा जिले के रहने वाले हैं ऐसे में छोटे जिले से होकर इतनी बड़ी सफलता का सफर तय करना उनके लिए आसान नहीं रहा है. शमी के अनुसार साल 2017 में उनके पिता ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था लेकिन वह रोजाना 30 किलोमीटर साइकिलिंग पर उन्हें कोचिंग कैंप तक ले जाया करते थे.
विकेट का दोहरा शतक बनाना
जानकारी के लिए बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं बल्कि छठवीं बार हुआ है जब उन्होंने एक ही पारी में 5 विकेट लेने का कमाल दिखा दिया है इसके अलावा वह साउथ अफ्रीका में एक से ज्यादा बार एक ही पारी में 5 विकेट लेने वाले चौथे भारतीय गेंदबाज साबित हुए हैं जिन्होंने 55वें टेस्ट मैच के दौरान 200 टेस्ट विकेट का आंकड़ा छुआ है. साथ ही मोहम्मद शमी एक बेहतरीन व सबसे तेज भारतीय बॉलर साबित हो रहे हैं उनसे पहले कपिल देव ने 50 और जवागल श्रीनाथ ने 54 का आंकड़ा छुआ है.
दो विकेट ने तोड़ दी कमर
आपको बता दें कि भारत ने पहला झटका जसप्रीत बुमराह की पारी की पांचवीं गेंद पर ही दे दिया था इस दौरान डिन एल्गर 1 रन पर ही आउट हो गए थे. इसके बाद जब शमी के हाथ परी आई तो उन्होंने तीसरी गेंद पर कीगन पीटरसेन को 15 रन पर क्लीन बोल्ड कर दिया इस बीच उनकी बोल बल्ले के अंदर किनारे को छूती हुई विकटों में समा गई. इसके बाद मोहम्मद शमी ने एडन मार्कराम को 13 रनों पर स्टंप से गिल्लियां बिखेरते हुए मात दे दी. लगातार दो बड़े झटकों के बाद मेजबान टीम की कमर पूरी तरह से टूट गई और वह बैकफुट पर आ गए इसके बाद मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर ने भी एक-एक विकेट ले लिया.