25 दिसंबर 2020 को मोक्षदा एकादशी का व्रत रखा जाएगा। आपको बता दें कि मार्गशीर्ष माह में शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को मोक्षदा एकादशी के नाम से जाना जाता है। इस दिन मोक्ष की प्राप्ति के लिए एकादशी व्रत करते हैं। ऐसा माना जाता है कि अगर मोक्षदा एकादशी का व्रत किया जाए तो इससे मोह का नाश होता है, इतना ही नहीं बल्कि मोक्षदा एकादशी को लेकर ऐसा भी बताया जाता है कि इस एकादशी व्रत के प्रभाव से मनुष्य के पूर्वजों को मोक्ष की भी प्राप्ति होती है और व्रती को स्वर्ग लोक की प्राप्ति होती है, इसके अलावा अगर आप इस दिन कुछ विशेष उपाय करते हैं तो इससे आपकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होगी।
आज हम आपको मोक्षदा एकादशी के दिन किए जाने वाले कुछ उपायों के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं, जिससे आपको लाभ मिलेगा।
मोक्षदा एकादशी पर करें यह उपाय
भगवान विष्णु जी का आशीर्वाद पाने के लिए
अगर आप भगवान विष्णु जी की कृपा प्राप्त करना चाहते हैं तो एकादशी पर पीले रंग के फूल, कपड़े और अनाज भगवान विष्णु जी को अर्पित कीजिए, इसके बाद आपको सभी चीजें गरीबो में दान करनी होगी। इस उपाय को करने से भगवान विष्णु जी का आशीर्वाद आपके ऊपर बना रहेगा।
मनोकामना पूरी करने के लिए करें ये काम
मनुष्य की कोई ना कोई इच्छा जरूर होती है, जिसको पूरा करने के लिए मनुष्य खूब मेहनत करता है परंतु ना चाहते हुए भी कोई ना कोई इच्छा अधूरी रह जाती है। अगर आप अपनी मनोकामनाओं को पूरा करना चाहते हैं तो एकादशी पर जगत के पालनहार भगवान विष्णु जी की पूजा पीले रंग के फूलों से कीजिए। इस साधारण से उपाय से आपकी हर मनोकामना पूरी हो सकती है। आपको बता दें कि जगत के पालनहार भगवान विष्णु जी को पीले रंग का फूल बहुत पसंद है।
कर्ज से छुटकारा पाने के लिए
इंसान के जीवन में कई बार ऐसी परिस्थितियां आ जाती हैं, जिसके चलते कर्ज लेना पड़ जाता है लेकिन कई बार कर्ज चुकाने में बहुत परेशानी होती है। अगर आप भी अपने कर्ज से मुक्ति पाना चाहते हैं तो एकादशी पर पीपल के पेड़ पर जल अर्पित कीजिए। शास्त्रों में इस बात का उल्लेख किया गया है कि पीपल में भगवान विष्णु जी का वास होता है। अगर आप एकादशी पर यह उपाय करते हैं तो इससे शीघ्र ही कर्ज से छुटकारा मिलेगा और आर्थिक स्थिति में भी सुधार आएगा।
तुलसी के सामने दीपक जलाएं
अगर आप एकादशी की शाम को तुलसी के सामने गाय के घी का दीपक जलाते हैं और ॐ वासुदेवाय नमः मंत्र बोलते हुए तुलसी की 11 परिक्रमा करते हैं तो इससे घर-परिवार की सारी परेशानियां दूर होती हैं।
परिजनों के सुखी जीवन के लिए
आजकल के समय में ज्यादातर देखा गया है कि परिवार में किसी ना किसी बात को लेकर अनबन लगी रहती है। घर की सुख शांति भंग हो जाती है। अगर आप परिजनों के सुखी जीवन की कामना करते हैं तो ऐसी स्थिति में एकादशी पर भगवान विष्णु जी को खीर का भोग लगाएं। आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि खीर में तुलसी का पत्ता डालकर भोग लगाएं। इस उपाय को करने से घर में शांति बनी रहती है इतना ही नहीं बल्कि घर के सभी लोगों के बीच भाईचारा भी बना रहता है। सभी लोग एक-दूसरे के साथ प्रेम पूर्वक रहेंगे।