खूबसूरती की मिसाल पेश करने वाली इन 5 अभिनेत्री की माँ की खूबसूरती देख नजरे नहीं हटेंगी ,देखें तस्वीरे
इस दुनिया में माँ बेटी का रिश्ता खून के रिश्तों में सबसे खास और अटूट रिश्ता माना जाता है |कहा जाता है बेटी अपनी माँ की ही परछाई होती है और वही हमारे फिल्म जगत से लेकर टीवी इंडस्ट्री तक में एक से बढकर एक खुबसूरत चेहरे है और और वही आज के मसय में टीवी इंडस्ट्री में तो एक्ट्रेस की खूबसूरती का कोई जवाब ही नहीं है और आज हम आपको टीवी की कुछ जानी मानी एक्ट्रेस की माँ के बारे में आपको यहाँ बताने जा रहे है जो दिखने में बेहद ही खुबसूरत है तो आइये जानते है इस लिस्ट में किस किस का नाम शामिल है
जन्नत जुबैर
जन्नत जुबैर जो की सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला चेहरा बन चुकी है |जन्नत देखने में बेहद ही खुबसूरत और टैलेंटेड एक्ट्रेस है और जन्नत ने बाल कलाकार के रूप में अपने करियर की शुरुआत “दिल मिल गए” टीवी शो से की थी और तब वो सिर्फ 8 साल की थी इसके बाद जन्नत ने टीवी के फेंस शो फुलवा और तू आशिकी में भी नजर आई और इन सीरियल से जन्नत को काफी नाम और शोहरत हांसिल हुई |जन्नत टीवी शो के अलावा कई विज्ञापनों में भी नजर आ चुकी है और बता दे जन्नत की माँ का नाम नाज़नीन रहमानी है और जन्नत बिलकुल ही अपनी माँ की छवि है और अक्सर ही जन्नत अपनी माँ के साथ सोशल मीडिया पर तस्वीरे शेयर करती रहती है |
रीम शेख
टीवी की मशहूर एक्ट्रेस रीम शेख जो की सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय है और रीम को शेख को टीवी के शो , देवी… नीर भरे तेरे नैना में देखा गया था और इस शो से मात्र 6 साल की उम्र में रीम शेख ने अपने करियर की शुरुआत की थी और इसके बाद रीम ने काफी सरे टीवी शोज में काम किया और कई विज्ञापन भी किये और कुछ फिल्मो में भी रीम शेख नजर आई |बता दे इन दिनों रीम शेख तुझसे है राबता टीवी शो में नजर आ रही है और रीम शेख की माँ का नाम शीतल शेख है और शीतल दिखने में बेहद खुबसूरत है और स्टाइलिश भी है |
अवनीत कौर
अवनीत कौर जो की टीवी की बेहद खुबसूरत और जानी मानी एक्ट्रेस है |बता दे अवनीत ने अपने करियर की शुरुआत चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में टीवी शो “मेरी माँ” से किया था जिसमे वे झिलमिल के किरदार में नजर आई थी |इसके बाद वे झलक दिखला जा में नजर आई जिसमे उनके डांस को खूब सराहा गया बता दे अवनीत कौर की खूबसूरती के लोग दीवाने है और उनकी माँ का नाम सोनिया नंद्रा हैं जो दिखने में काफी खुबसूरत और ग्लैमरस लगती है
अनुष्का सेन
टीवी एक्ट्रेस अनुष्का सेन जो की टीवी के फेमस शो रानी लक्ष्मी बाई में नजर आई थी और अनुष्का सेन ने इसके अलवा और भी कई टीवी शो में काम की है और ये दिखने में बेहद ही खुबसूरत है |बता दे अनुष्का का नाम राजरूपा है और राजरूपा देखने में बेहद स्टाइलिश और खुबसूरत है और अनुष्का के सारे काम का मैनेजमेंट भी उनकी माँ ही देखती है |
अदिति भाटिया
ये है मोहब्बते टीवी शो में रूही का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस अदिति भाटिया ने कई सारे टीवी शो में काम किया है और टीवी के अवाला अदिति भाटिया ने काफी सारी फिल्मो में भी काम किया है और अदिति ने अपने खूबसूरती से लोगो का दिल जीता है और अदिति की माँ बीना भाटिया भी बेहद खूबसरत नजर आती है और माँ बेटी की ये जोड़ी बेहद ही शानदार लगती है