कुछ साल पहले ही बहुत कम लोगों को गीजर (Geyser) के बारे में पता था लेकिन आज के समय में सभी लोग इसके बारे में जान चुके हैं। लोग अपने घर के हिसाब से ही गीजर का इस्तेमाल करते हैं। सर्दियों के मौसम में गीजर ऑन करके गर्म पानी से नहाने में जो मजा आता है वह तन और मन दोनों को ही रिफ्रेश कर देता है। मॉडर्न लाइफ में गीजर अब कोई नई बात नहीं रहा है बल्कि यह हर घर की जरूरत बन गया है। हो सकता है कि आप भी गीजर का इस्तेमाल करते होंगे।
अगर आप भी गीजर का इस्तेमाल करते हैं तो आज हम आपको एक ऐसी खबर के बारे में बताने वाले हैं, जिसे जानने के बाद आप भी हैरत में पड़ जाएंगे। दरअसल, एक दिल दहलाने वाला मामला कर्नाटक (Karnataka) के बेंगलुरु (Bengaluru) से निकल कर सामने आया है। जहां पर गीजर से निकलने वाली जहरीली गैस की वजह से मां और बेटी की मृत्यु हो गई है।
एक अंग्रेजी वेबसाइट में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना शहर के गणपति नगर इलाके की बताई जा रही है। ऐसा बताया जा रहा है कि इस हादसे में 35 साल की महिला और उसकी 7 साल की बच्ची ने अपने प्राण त्याग दिए। इन दोनों के शव को बाथरूम से बरामद किया गया।
पुलिस का ऐसा बताना है कि बाथरूम में लगी गीजर से जहरीली गैस कार्बन मोनोऑक्साइड लीक हुई होगी। उस वजह से मां-बेटी का दम घुट गया और उनकी मृत्यु हो गई। लेकिन पुलिस और भी कई एंगल से इस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। पुलिस के द्वारा यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि गीजर से गैस कैसे लीक हो गई।
जानिए वारदात वाले दिन क्या हुआ
आपको बता दें कि यह जो मामला सामने आया है इसका खुलासा तब हुआ जब मकान मालिक ने पता किया कि महिला कहां पर है। मृतक के पति ने मकान मालिक से उसकी पत्नी को घर में देखने के लिए कहा था। पहले उसको कॉल की गई परंतु महिला ने कॉल नहीं उठाई थी। जब मकान मालिक ने मां और बेटी को मृत देखा तो उसके होश ही उड़ गए थे। घर का दरवाजा बंद था, जिसके बाद मकान मालिक खिड़की के जरिए घर के अंदर पंहुचा।
बंद थीं बाथरूम की खिड़की
इस पूरे मामले पर पुलिस अधिकारी के द्वारा ऐसा बताया गया है कि जब महिला और उसकी बेटी नहाने के लिए बाथरूम में गई तो गीजर से निकलने वाली जहरीली गैस की वजह से दोनों बाथरूम के अंदर ही बेहोश हो गए थे जिसके बाद जहरीली गैस के कारण मां और बेटी दोनों का ही दम घुट गया, जिसके चलते उनकी मृत्यु हो गई।
ऐसा बताया जा रहा है कि बाथरूम में लगी गीजर से जहरीली गैस कार्बन मोनोऑक्साइड लीक हुई थी। बाथरूम का दरवाजा बंद था, जिसकी वजह से यह कार्बन मोनोऑक्साइड गैस बाहर नहीं निकल पाई। अंदर मां-बेटी का दम घुट गया। फिलहाल में पुलिस इस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है और अलग-अलग एंगल से केस की जांच कर रही है।